गोंदिया: जहरीली दवा का सेवन करने से तीन लोगों की मौत, पुलिस ने दर्ज किए मामलें

919 Views

 

रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले के डुग्गीपार, सालेकसा एवं गंगाझरी थानातंर्गत तीन लोगों के जहरीली दवा के सेवन करने से मौत होने की जानकारी सामने आयी है।

डुग्गीपार थाना क्षेत्र के पांढरवानी निवासी रविंद्र उदाराम गहाने उम्र 35 वर्ष ने जहरीली दवा का सेवन करने से उसे 5 मार्च 2021 को जिला केटीएस सामान्य रुग्णालय में भर्ती किया गया था। एनआईसीयू में उपचार के दौरान 7 मार्च को उसकी मौत हो गई। डुग्गीपार पुलिस ने धारा 174 जाफो के तहत आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया।

इसी तरह सालेकसा थाना क्षेत्र के जांभली निवासी किशोर श्यामलाल ठाकरे उम्र 40 वर्ष ने 3 मार्च को किसी जहरीली दवा का सेवन कर लिया। उसे गोंदिया के राधेकृष्ण निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात अधिक खराब होने पर 9 मार्च को उसे नागपुर के शासकीय मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया। अस्पताल के वार्ड क्र 4 में उपचार के दौरान 11 मार्च को उसकी मौत हो गई। अजनी पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मृत्यु के तहत धारा 174 जाफौ का मामला दर्ज कर प्रकरण सालेकसा पुलिस को सुपुर्द किया गया।

गोंदिया जिले के गंगाझरी थाना क्षेत्र के विजयटोला/मुंडिपार निवासी बेनीराम हरिराम शेन्द्रे 50 ने जहर गटक लिया। 5 मार्च को दोपहर 12 बजे उसे केटीएस जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 7 मार्च को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला मानकर धारा 174 जाफौ के तहत मर्ग कायम कर लिया।

Related posts