457 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। श्रीमती जेएमव्ही अंग्रेजी प्रायमरी शाला में दिनांक 13 फरवरी को Learnflix जो कि गणित औऱ विज्ञान से शैक्षणिक अभ्यासक्रम है, जिसमें कक्षा ६वी से १० वी तक आयोजित online प्रतियोगिता परीक्षा में शाला के कक्षा ७ वी का छात्र विशेष मिश्रा ने दसवा स्थान प्राप्त कर शाला को गौरणित किया।
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता परीक्षा में संपूर्ण भारत के विद्यार्थी सहभागी रहे। इसके अंतगर्त कक्षा ७वी के लगभग ९००० विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। शाला के सहभागी छात्र छात्राओं को श्री मती नीलिमा साहु मैडम ने एवम श्री कूष्णा बोस सर ने मार्गदर्शन दिया।
जेएमव्ही शाला की इस गौरवपूर्व उपलब्धि पर संस्था अध्य्क्ष श्री प्रफुलभाई पटेल ,उपाध्यक्ष श्री दीपम पटेल ,श्री अजय वडेरा, सचिव श्री जयेश भाई पटेल, सहसचिव श्री विजय कुमार जोशी, श्री चंद्रेशभाई माधवानी एव समस्त पदाधिकारीगणों ने शाला प्रधानाध्यापिका श्रीमती जाडेजा, शाला कोर्डिनेटर श्रीमती नीलिमा साहु समस्त शिक्षक शिक्षकाओ ने बधाई प्रेषित की एव उनके उज्वल भविष्य की कामना की।