गोंदिया: एक लिंक मोबाईल पर भेजकर, अकाऊंट से उड़ा लिए 58 हजार रुपये…

883 Views
रिपोर्टर।
गोंदिया। तकनीकी युग में तकनीकी यंत्रणा का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। वही इसका दुरुपयोग कर कुछ मास्टरमाइंड चालबाज लोग लूट खसोट भी कर रहे है। गोंदिया के रामनगर थाना में भी एक मामला ऐसा ही आया है। यहां एक महिला द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर सामान लेने हेतु आरोपी ने एक लिंक उसके मोबाइल में भेजकर उसके अकॉउंट से हजारों रुपये उड़ा दिए।
    फिर्यादि महिला ममता विनोदकुमार चौधरी 43, निवासी पंचायत समिति कॉलोनी, शास्त्री वार्ड गोंदिया ने रिपोर्ट में बताया कि वो 8 फरवरी को रेलटोली में अपने बेटे के लिए हेडफोन ऑनलाइन लेने गई थी। इस दौरान आरोपी ने फिर्यादि के मोबाइल पर एक लिंक भेजी। और कहा कि अगर इसे क्लिक कर तथा आर्डर बुक करेंगे तो 5 रुपये मिलेंगे व आर्डर आईडी एक्टिवेट होगी। लिंक में जानकारी भरने हेतु बैंक का नाम, रिफंड अमाउंट, यूपीआई पिन इत्यादि जानकारी दी जाने पर आरोपी ने फिर्यादि के अकॉउंट से तकनीकी यंत्रणा का दुरुपयोग कर 58 हजार 998 रु. निकालकर धोखाधड़ी की।
   फिर्यादि महिला की शिकायत पर रामनगर पुलिस थाने में भादवि की धारा 420, सहकलम 66 ड आयटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, वही इस मामले की जांच रामनगर थाने के पुलिस निरीक्षक प्रमोद घोंगे कर रहे है।

Related posts