गोंदिया: मनोहरभाई पटेल की 115वीं जयंती 9 फरवरी को…कोरोना के संकट में सादगी पूर्ण रूप से होंगा समारोह…

925 Views

महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, गृहमंत्री अनिल देशमुख व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले की रहेंगी उपस्थिति..समारोह की अध्यक्षता करेंगे सांसद प्रफुल पटेल

भंडारा-गोंदिया दोनों जिलों के प्रावीण्यता प्राप्त 16 छात्र-छात्राओं को किया जाएगा स्वर्णपदक से सम्मानित..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। भंडारा और गोंदिया जिले में शिक्षा क्रांति की नींव रखकर शिक्षा का अलख जगाने वाले स्वनामधन्य, शिक्षा महर्षि मनोहरभाई पटेल की 115वीं जयंती मंगलवार 9 फरवरी को मनाई जा रही है। 
   हर वर्ष इस जयंती समारोह निमित्त सांसद प्रफुल पटेल द्वारा देश की बड़ी व नामी-गिरामी हस्तियों को लाकर उनके हस्ते शिक्षा में प्रावीण्यता प्राप्त गोंदिया-भंडारा जिले के छात्र-छात्राओं को स्वर्णपदक देकर गौरान्वित किया जाता है। परंतु इस वर्ष कोविड के संकट काल में इस समारोह को सीमित दायरे में सादगीपूर्ण तरिके से मनाया जा रहा है।
   जानकारी के अनुसार इस वर्ष 9 फरवरी को स्वर्णपदक समारोह एनएमडी कॉलेज के आडिटोरियम हॉल में रखा गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रफुल पटेल करेंगे। वहीं कार्यक्रम में उद्घाटक के रूप में महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, प्रमुख अतिथि के तौर पर राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले होंगे।
इस स्वर्ण पदक समारोह की तैयारियां हेतु पूर्व विधायक व गोंदिया शिक्षण संस्था के सचिव राजेन्द्र जैन निरंतर प्रयासरत है।

Related posts