गोंदिया नगर परिषद का माझी वसुंधरा उपक्रम…

355 Views

गोंदिया नगर परिषद का माझी वसुंधरा उपक्रम: नप अध्यक्ष अशोक इंगले और नप सीओ करण चव्हाण ने सायकल चलाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश..

साईकिल मैराथन में जेसीआई गोंदिया राईस सिटी और आज फोरम बनी सहभागी…

प्रतिनिधि।

गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक इंगले द्वारा जहां संपूर्ण गोंदिया नगर परिषद को सुंदर और स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जा रहा है, तथा अनेक निर्माण कार्य तथा शहर के उद्यानों का कायाकल्प किये जाने के साथ ही सुंदर पेंटिगों से शहर को सजा दिया गया है, वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिये राज्य सरकार की मुहिम में शामिल होकर गोंदिया नगर परिषद द्वारा माझी वसुंधरा माझी जवाबदारी कार्यक्रम के अंतर्गत १७ जनवरी को स्थानीय जयस्तंभ चौक से सायकल मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें एक ओर जहां स्वयं नगर परिषद अध्यक्ष अशोक इंगले और मुख्य नगर परिषद अधिकारी करण चव्हाण ने सायकल चलाकर पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण मुक्त करने के लिये सायकल चलाने का संदेश दिया, वहीं अनेक पार्षद तथा सामाजिक संस्था जेसीआई गोंदिया राईस सिटी और आज फोरम के सदस्य भी सायकल मैराथन में शामिल हुए।

 

सायकल मैराथन को नगर परिषद अध्यक्ष अशोक इंगले ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसके उपरांत सायकल मैराथन में शामिल हुए सभी सायकिलिस्ट जयस्तंभ चौक से नेहरू चौक, छोटा ब्रीज से होते हुए बस स्टैंड, बालाघाट टी पॉइंट, चौरागडे चौक, कुड़वा चौक, एनएमडी कॉलेज, पाल चौक, अंडर ग्राउंड, यादव चौक और राजस्थानी स्कूल से होते हुए गोंदिया नगर परिषद पहुंचे, जहां पर समारोहपूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नगर परिषद अध्यक्ष अशोक इंगले के हस्ते सभी सायकल चालकों को माझी वसुंधरा माझी जवाबदारी कार्यक्रम अंतर्गत प्रमाणपत्र वितरित किये गए, तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

यह रहे प्रमुख रुप से शामिल..

गोंदिया नगर परिषद के माझी वसुंधरा माझी जवाबदारी अंतर्गत आयोजित किये गए सायकल मैराथन कार्यक्रम में प्रमुख रुप से नगर परिषद अध्यक्ष अशोक इंगले, मुख्य नगर परिषद अधिकारी करण कुमार चव्हाण, पार्षद शकील मंसूरी, क्रांति जेशवाल पार्षद हेमलता फतेह, पार्षद सुनिल तिवारी, पुरुषोत्तम मोदी, रवि सपाटे, मंजु कटरे, राजा कदम, मुन्नालाल यादव, पार्षद बेबी अग्रवाल, मुजीब पठान, क्रांति जेशवाल संहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं जेसीआई गोंदिया राईस सिटी तथा आज फोरम के सदस्य मौजूद थे।

३१ मार्च से पहले नगर पालिका टैक्स जमा करने वालों को ५ प्रतिशत छुट की घोषणा

नगर परिषद अध्यक्ष अशोक इंगले ने आज माझी वसुंधरा माझी जवाबदारी अभियान अंतर्गत सायकल मैराथन के दौरान गोंदिया शहर के नागरिकों के लिये ३१ मार्च से पहले नगर पालिका के टैक्स जमा करने पर पांच प्रतिशत की छुट देने की घोषणा की।

श्री इंगले ने इस दौरान कहा कि गोंदिया नगर परिषद के सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संरक्षण के लिये निरंतर प्रयास जारी हैं। श्री इंगले ने कहा कि वृक्षारोपण, पर्यावरण शुद्घि, सफाई मुहिम, बगीचों का निर्माण, जैसे कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, शीघ्र ही गोंदिया के सामाजिक संगठनों की बैठक लेकर वे सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने और भी व्यापक अभियान चलाएंगे।

टैक्स में पांच प्रतिशत छूट का लाभ उन्हें, जो लगाएगा घर के आंगन में दो पेड़..

अशोक इंगले ने आगे कहा कि नगर परिषद की ओर से पांच प्रतिशत छुट का लाभ उन्हीं कर दाताओं को दिया जायेगा, जो अपने घरों के सामने दो वृक्ष लगाकर उन वृक्षों की देखरेख अनिवार्य रुप से करेंगे। नगर परिषद अध्यक्ष श्री इंगले ने शहर के नागरिकों से गोंदिया नगर परिषद की पर्यावरण संरक्षण मुहिम में शामिल होकर शहर को स्वच्छ बनाने में सहभागी बनने एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आहवान किया।

Related posts