896 Views
प्रतिनिधि
गोंदिया। आज हम 21वीं सदी में बदलते परिवेश के साथ प्रगतिशील समाज में जी रहे है, पर इस प्रगतिशील समाज में महिलाएं आज भी सुरक्षित नहीं है। आज भी वैवाहिक जीवन में कुछ विकृत मानसिकता के लोग दहेज लोभ में विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दहेज के रूप में रुपयों-पैसों की मांग करने से बाज नहीं आ रहे है।
कुछ ऐसा ही मामला जिले के सालेकसा थाना क्षेत्र का सामने आया है। आमगांव खुर्द निवासी 28 वर्षीय महिला ने अपने पति व ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने की शिकायत दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के अनूसार फिर्यादि की शादी 22 फरवरी 20 को आरोपी पति के साथ हुई थी। शादी के कुछ माह तक सब ठीक रहा, पर बाद में उसका पति व अन्य परिवार के 4 लोग टाटा एस माल वाहन खरीदने हेतु मायके से 2 लाख रुपये ला, ऐसा बोलकर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
इससे तंग आकर आखिर महिला को सालेकसा थाने में रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी। पुलिस ने दहेजलोभी आरोपी क्रमांक 1 से 5 सभी के खिलाफ धारा 498 (अ), 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।
इसी प्रकार की एक घटना में मायके से रुपयों की मांग करने पर तथा उस पर छोटी छोटी बात पर विवाद कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने पर फुलचुर नाका निवासी 42 वर्षीय फिर्यादि ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया गया कि फिर्यादि की शादी वर्ष 2009 में हुई थी, तभी से उसके साथ ससुराल पक्ष का व्यवहार अव्यवहारिक रहा। रामनगर पुलिस ने आरोपी पति सहित 3 लोगों पर धारा 498 अ, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।