नागपुर महापौर पद से भाजपा के संदीप जोशी ने दिया इस्तीफा, अब तिवारी होंगे नए महापौर

641 Views

 

प्रतिनिधि।
नागपुर। नागपुर महानगर पालिका के वरिष्ठ नगर सेवक व महापौर संदीप जोशी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इसकी घोषणा आज एक पत्रपरिषद के माध्यम से की।
  संदीप जोशी ने कहा, उनका ये 13 माह का कार्यकाल कोरोना संकट के दौरान अत्यंत चैलेंजेस रहा। कोरोना संकट से निपटने उनके माध्यम से नागपुरवासियों के लिए अनेक उपाय योजनाओ के तहत कार्य किये गए। उन्होंने कहा, वे 13 माह हेतु महापौर बने थे। उनका कार्यकाल समाप्त होने पर इस पद से इस्तीफा दिया है।
   इस इस्तीफे के साथ ही नए महापौर के रूप में वरिष्ठ नगरसेवक दयाशंकर तिवारी की घोषणा भी की गई। महापौर संदीप जोशी व उपमहापौर मनीषा कोठे ने अपना इस्तीफा मनपा आयुक्त राधाकृष्ण बी. को सौंपा। बता दे कि श्री जोशी ने हाल ही में नागपुर स्नातक मतदार संघ से महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव लड़ा था, जिसमें भाजपा की कब्जे वाली सीट से जोशी को हाथ धोना पड़ा वही महाविकास आघाड़ी के वंजारी विजयी हुए।

Related posts