गोंदिया: प्रॉपर्टी टैक्स वसूली अभियान अंतर्गत नगर पालिका ने अर्जित की 72 लाख 28 हजार 786 रुपये की आमदनी

378 Views

आज शासकीय जिप सार्वजनिक बांधकाम विभाग से बकाया टैक्स 2,61,602 रुपयों का धनादेश सहित कुल 10 लाख 13 हजार 523 रुपयों की वसूली की गई…

प्रतिनिधि।
गोंदिया। नगर पालिका गोंदिया अंतर्गत प्रॉपर्टी धारकों से करोड़ो रुपयों के प्रॉपर्टी टैक्स बकाया को लेकर दिसम्बर माह में जिलाधिकारी श्री दिपक कुमार मीणा के शख्त आदेश मिलने के बाद नगर परिषद के मुख्य अधिकारी करण कुमार चौहान के नेतृत्व में टैक्स वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस टैक्स वसूली कार्रवाई के तहत अबतक नगर परिषद ने 72 लाख 28 हजार 786 रुपये का टैक्स वसूल कर आमदनी में इजाफा किया है।
   आज 21 दिसम्बर को नगर पालिका की टैक्स वसूली कार्रवाई में जिला परिषद के सार्वजनिक बांधकाम विभाग से बकाया प्रॉपर्टी टैक्स के चलते कार्रवाई की जानी थी, परंतु विभाग से बकाया टैक्स का 2 लाख 61 हजार 602 रुपये का धनादेश प्राप्त होने पर कार्रवाई रोक दी गई। आज नगर पालिका द्वारा कुल 10 लाख 13 हजार 523 रुपये का बकाया टैक्स वसूल किया गया।
   इसके आलावा टैक्स ना भरने की सूरत में सार्वजनिक बांधकाम विभाग, यूनियन बैंक एटीएम व इंडिया-1 एटीएम को सील करने की कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई को नगर पालिका के उप मुख्य अधिकारी तथा कर अधिकारी विशाल बनकर ,कर निरीक्षक श्याम भाऊ शेंडे ,कर निरीक्षक प्रदीप घोडेस्वार तथा संपूर्ण कर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा की गई।

Related posts