न.प. की टैक्स वसूली को लेकर बड़ी कार्रवाई, पीडब्ल्यूडी विभाग-1, यूनियन बैंक एटीएम, इंडिया-1 एटीएम को ठोंका गया ताला…

561 Views

गोंदिया न.प. की टैक्स वसूली को लेकर बड़ी कार्रवाई…

पीडब्ल्यूडी विभाग-1, यूनियन बैंक एटीएम, इंडिया-1 एटीएम को ठोंका गया ताला…

प्रतिनिधि।
गोंदिया। आज 21 दिसम्बर को नगर पालिका ने बकाया टैक्स वसूली को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। टैक्स विभाग की टीम में मुख्याधिकारी करणकुमार चौहान के निर्देश पर शासकीय सार्वजनिक बांधकाम विभाग कार्यालय पर कार्रवाई करते हुए आज उसे सील कर दिया।
    बताया गया कि सार्वजनिक बांधकाम विभाग के कार्यालय पर वर्ष 2018 से अबतक का  2 लाख 22 हजार 54 रूपये का टैक्स बकाया था। बार बार सूचित करने के बावजूद नगर पालिका को टैक्स अदा नही किया जा रहा था, जिसके चलते आज ये कार्यालय को ताला ठोकने की कार्रवाई की गई।
    इसी तरह कार्रवाई के तहत यूनियन बैंक के एटीएम को सील गया। एटीएम पर 85 हजार 626 रुपये का टैक्स बकाया था। इसके अलावा इंडिया-1 का एटीएम भी सील किया गया। इस एटीएम पर 74 हजार 302 रुपये का टैक्स बकाया था।
    समाचार लिखे जाने तक नप के टैक्स विभाग की कार्रवाई की जा रही थी। गौरतलब है कि नगर पालिका का लाखों रुपया टैक्स के रूप में शासकीय कार्यालय, बैंक, एटीएम, स्कूलों, निजी दुकानों आदि पर बकाया है। जिसके चलते ये वसूली अभियान जिलाधिकारी के आदेश पर प्रारंभ किया गया है।

Related posts