गोंदिया: बीएसएनएल ऑफिस सील, 100 शासकीय कार्यालय, स्कूल, एटीएम, बैंक, टॉवर नगरपालिका के रडार पर…

929 Views

गोंदिया: बीएसएनएल ऑफिस सील, 100 शासकीय कार्यालय, स्कूल, एटीएम, बैंक, टॉवर नगरपालिका के रडार पर…

जिलाधीश के कड़े निर्देश के बाद नगरपालिका की धड़ाधड़ टैक्स वसूली कार्रवाई…

प्रतिनिधि।
गोंदिया। 
नगर परिषद गोंदिया द्वारा पहली बार टैक्स वसूली अभियान अलग अंदाज में किया जा रहा है। यहां निजी इमारतों से बकाया टैक्स वसूली के अलावा शासकीय कार्यालय, बैंक, एटीएम, स्कूल, टॉवर से भी टॅक्स वसूली बेधड़क की जा रही है। ये सब जिलाधिकारी दीपककुमार मीणा से प्राप्त कड़े निर्देशों के बाद नगरपालिका मुख्याधिकारी करणकुमार चौहान के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस टैक्स वसूली अभियान का गोंदिया की जनता द्वारा स्वागत किया जा रहा है।
    इसी टॅक्स वसूली अभियान के तहत आज 15 दिसम्बर मंगलवार को सिविल लाइन सुभाष गार्डन के पास स्थित सरकारी बीएसएनएल कार्यालय पर नगरपालिका के टैक्स विभाग द्वारा कार्रवाई कर ऑफिस सील करने की कार्रवाई की गई। बताया गया कि बीएसएनएल कार्यालय पर वर्ष 2018 से साढ़े पांच लाख रुपये का टैक्स बकाया था, जिसके चलते ये कार्रवाई की गई। टैक्स विभाग ने बीएसएनएल टॉवर से सप्लाई बंद कर दी थी, पर शासकीय कामकाज ना रुके इसके चलते लाइन पुनः चालू कर दी गई।
   नगरपालिका के मुख्य अधिकारी श्री चौहान ने कहा, टैक्स अदा करने को लेकर गोंदिया में लोग गंभीर नही है। जिसके चलते नगरपालिका को राजस्व प्राप्त नहीं हो पा रहा था। अब हमने जिलाधिकारी से मिले आदेश के बाद टैक्स वसूली अभियान प्रारंभ किया है।
   नगरपालिका के टॅक्स वसूली अभियान के तहत अब टैक्स बकाया शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, मोबाइल टावर, बैंक, एटीएम आदि से भी सख्ती से वसूली की जा रही है। आवश्यकता होने पर उन्हें भी सील किया जाएगा। मंगलवार को अभियान के अंतर्गत करीब 7 लाख 4 हजार रूपए की टैक्स वसूली होने की जानकारी टैक्स विभाग के प्रमुख विशाल बनकर ने दी।
    इस कार्रवाई को मुख्याधिकारी करण चौहान के दिशा निर्देशानुसार टैक्स विभाग के प्रमुख विशाल बनकर, श्यामू शेंडे, प्रदीप घोड़ेश्वर टैक्स विभाग व बाजार विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई।

Related posts