1,775 Views
प्रतिनिधि। 03 जनवरी
गोंदिया। जिले में एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी। यहां गोंदिया-कोहमारा महामार्ग पर मुरदोली जंगल में वाघदेव मंदिर के समीप रिलायंस कंपनी का एक सीएनजी टेंकर असन्तुलित होकर बीच रास्ते में पलट गया।
ये दुर्घटना आज 3 जनवरी के शाम करीब 4 बजे के दौरान घटीत होने की जानकारी है। संयोग से इस टैंकर में सीएनजी गैस नही थी। वो खाली था। परंतु थोड़ी बहोत गैस होने पर एवं उसके लीक होने की जानकारी मिलते ही जिले की आपदा प्रबंधन यंत्रणा, अग्निशमन विभाग की टीम हरकत में आकर मौके पर पहुँच गई। व्यवस्था को संभालने गोरेगांव पुलिस भी मुस्तैदी से डटी हुई है।
दोनों ओर से आवागमन होने वाले ट्राफ़िक को रोक दिया गया है। सीएनजी गैस टैंकर को उठाने की प्रकिया हेतु रेस्क्यू टीम निरतंर कार्य में जुटी होने की जानकारी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राजन चौबे ने संवाददाता को दी।
