यूथ आइकॉन रहेबर कुरैशी, रामनगर क्षेत्र से कांग्रेस के भावी ओबीसी प्रत्याशी..

276 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। शहर की हॉट और चर्चित सीट रामनगर प्रभाग क्र.6 अब राजनीति में तप गई है। ये सीट हॉट इसलिए मानी जाती है चूंकि ये क्षेत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद प्रफुल्ल पटेल का क्षेत्र है। इस बार कांग्रेस ने इस सीट से दमदार जीत दर्ज करने एक पूर्व नगर सेवक रहे रफीक कुरैशी के बेटे एवं रामनगर के यूथ आईकॉन रहेबर कुरैशी को सामने लाया है।

रफीक कुरैशी नागपूर महानगर पालिका से नगर सेवक रहे है एवं कांग्रेस के एक मंजे हुए अनुभवी राजनीतिज्ञ है। वे स्व. विलासराव देशमुख को अपना आदर्श मानते रहे है। पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से वे गोंदिया में बस गए है।शौभाग्य से रामनगर प्रभाग क्र 6 की सीट ओबीसी श्रेणी में आने से उन्होंने फिर पुराने दौर को याद करते हुए इस सीट से अपने बेटे रहेबर कुरैशी को कांग्रेस से उतारा है।

गोंदिया से 25 साल विधायक रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता गोपालदास अग्रवाल से हरी झंडी मिलने पर रहेबर कुरैशी मैदान में डट गए है। उनका प्रचार भी जबरदस्त तरीके से शुरू रहने से विपक्षियों के हौसलें पस्त होते दिखाई दे रहे है। एकदम कम उम्र के यूथ आईकॉन होने से हर वर्ग से उन्हें भरपूर सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। इस चुनाव का पूरा कैम्पेन उनके पिता रफीक कुरैशी संभाल रहे है।

रामनगर सीट पर कांग्रेस से रहेबर कुरैशी के फ्रंट पर आने पर इस सीट को लेकर पूरे शहर में चर्चा का बाजार गर्म है। प्रतिदिन रहेबर से मिलने वालों की एवं शुभकामनाएं देने वालों की कतार लग गई है। रहेबर पूरे गोंदिया में 22 प्रभागों में सबसे कम उम्र के विरासत में मिले राजनितिक अनुभव के साथ प्रत्याशी के रूप में एक अलग पहचान बनाने जा रहे है।

Related posts