रामनगर प्रभाग 6 में कांग्रेस दे रही दमदार प्रत्याशी रफीक कुरैशी, हर वर्ग में मजबूत पकड़

42 Views
प्रतिनिधि। 08 नवंबर
गोंदिया। आगामी 2 दिसंबर को होने जा रहे गोंदिया नगर परिषद के 22 प्रभागों के 44 नगर सेवकों एवं नगराध्यक्ष चुनाव को लेकर चुनाव उफान पर आ गया है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों को काम पर लगने का आदेश देकर चुनावी हुंकार भर दी है।
गोंदिया नगर परिषद चुनाव में सबसे हॉट सीट माने जाने वाली रामनगर प्रभाग क्रमांक 6 की सीट पर इस बार कांग्रेस में अधिक हलचल देखी जा रही है। यहां कांग्रेस से ओबीसी पुरूष सीट से प्रबल दावेदार के रूप में रफीक कुरैशी या उनके  बेटे रहबर कुरेशी को फ्रंट पर लाया गया है।
रफीक कुरैशी नागपुर महानगर पालिका से कांग्रेस से कारपोरेटर (नगर सेवक) रह चुके है।राजकारण का एक बड़ा अनुभव कुरैशी को रहा है। रामनगर की सीट ओबीसी आरक्षित श्रेणी में आने से कांग्रेस ने मुस्लिम पुरुष के रूप में दमदार उम्मीदवार के रूप में कुरैशी को अपना प्रबल चेहरा बनाया।
रफीक कुरैशी और उनके बेटे रहबर कुरैशी मुस्लिम समुदाय में अपनी बेहतर पकड़ के साथ ही बौद्ध समाज व ओबीसी में एक मजबूत चेहरा है। निरतंर उनके निश्वार्थ जनसेवा के चलते हरवर्ग से उनके नाम पर मुहर लग चुकी है।
उनका जनसपंर्क पिछले अनेक दिनों से जारी है। पुरुष सीट ओबीसी प्रवर्ग से आने पर कुरेशी का कहना है कि ये मौका उन्हें शौभाग्य से मिला है । वे कहते है कांग्रेस के नेतृत्व पर जीत दर्ज कर वे नागपुर मॉडल पर काम करके दिखाएंगे। उनके संकल्प का खाका तैयार है।दावेदारी आने से मुस्लिन व अन्य समाज वर्ग में उत्साह देखा जा रहा है। उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Related posts