हर्षोल्लास के साथ मना, गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन का दीपावली मिलन समारोह

144 Views

 

गोंदिया(प्रति.) जिले में व्यापार और व्यापारियों के हितों के लिये सदैव प्रयासरत व्यापारीयों की अग्रणी व प्रतिष्ठित संस्था गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन द्वारा दिनांक ५ नवम्बर को स्थानीय स्वागत लॉन में भव्य दीपावली मिलन समारोह एवं व्यापारियों के लिये शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।

समारोह की अध्यक्षता गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन के अध्यक्ष किरनकुमार मूंदड़ा नें की।
दीपावली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जिले के पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, विधायक विनोद अग्रवाल के प्रतिनिधि के रूप में युवा नेता रोहित अग्रवाल, व्यापारियों के प्रतिनिधि सुमित कुमार भालोटिया (डायरेक्टर ए.पी एम.सी.) विशेष रुप से उपस्थित रहें।

इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला में वरिष्ठ चार्टर्ड एकाऊंटेंट राजेश व्यास तथा पंजाब नैशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर कुलदीप दोनोडे द्वारा शासन की वर्तमान आर्थिक योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई जिसकी उपस्थित व्यापारी बंधुओं नें भरपूर सराहना की। व्यापारियों के हितार्थ एवं स्नेह के प्रतिक इस दीपावली मिलन एवं कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गुरुनानक देव के प्रकाश परब के उपलक्ष्य में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। समारोह में ब्रिक वर्ल्ड राइस ट्रेड कॉन्फ्रेंस दिल्ली में सेंट्रल रीजन की ओर से सचिन सीताराम अग्रवाल को बेस्ट एक्सीलेंस इन एक्सपोर्ट अवार्ड से सम्मानित होने पर गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन की ओर से सम्मानित किया गया साथ ही श्रवण ब्रजरतन मूंदड़ा को यू.पी.एस.सी.में सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए फेडरेशन महासचिव अपूर्व अग्रवाल ने व्यापारी वर्ग की चुनौतीयों को रखते हुए फेडरेशन द्वारा व्यापारी हितों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए गोंदिया जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे नें गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन के कार्यों की सराहना करते हुए गोंदिया को प्रगतिशील एवं तेजी से बढ़ता हुआ शांतिप्रिय शहर निरूपित किया जिसके विकास में व्यापारीयों की बड़ी भूमिका को उन्होंने रेखांकित किया।

विधायक प्रतिनिधि युवा नेता रोहित अग्रवाल नें गोंदिया के विकास की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए अनेक मुद्दों पर चर्चा की जिसके लिए अपनी ओर अधिकतम सहयोग का उन्होंने भरोसा दिलाया। फेडरेशन पदाधिकारीयों द्वारा सभी अतिथियों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में गोंदिया शहर पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते नें भेंट देकर व्यापारी वर्ग का हौसला बढ़ाया यह विशेष उल्लेखनीय है। संपूर्ण समारोह का कुशल मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन फेडरेशन महासचिव अपूर्व अग्रवाल नें किया। सफलतार्थ फेडरेशन अध्यक्ष किरण कुमार मुंदड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखमीचंद रोचवानी, उपाध्यक्ष सतीश कुंदनानी, नीलमचंद पुगलिया (नवेगांव बांध) महासचिव अपूर्व अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल, मार्गदर्शक दिनेश जयपुरिया, गणेश अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल (महालक्ष्मी) सहसचिव नरेश गुप्ता, नन्दा सोनक्षात्रा, माधवदास खटवानी, रामकुमार असाटी (तिरोड़ा), कानूनी सलाहकार सुशील सिंघानिया, प्रचार प्रसार प्रमुख अजय खंडेलवाल, हीरासिंघ भाटिया, प्रकाश कोठारी, रवि कासलीवाल, कमल पुरोहित, विपुल पलन, अशोक चन्ने, मनीष असाटी, रमेश तेजवानी, आनंद राहुलकर, अशोक गुप्ता, छैलबिहारी अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल (देवरी), कवरभान अरोरा, लक्ष्मण लधानी, राजेश बलेचा, मोहित मूंदड़ा, अशोक लेकरिया, नरेश बगड़िया (देवरी), देवेंद्र अग्रवाल, मनीष जैन, मितेश ठक्कर, पवन चांगरोड़ीया, आनंद अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, दीपांशु टेंभरे, अभिषेक पटले आदि ने प्रयास किया।

Related posts