रवि रामटेककर प्रभाग 2 से NCP के प्रबल दावेदार, भावी नगरसेवक के रूप में मिल रहा आशीर्वाद

42 Views

 

प्रतिनिधि। 14 अक्तूबर
गोंदिया। शहर में आगामी दिनों में होने जा रहे नगर परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है। प्रभाग निहाय आरक्षण की घोषणा के साथ ही नगराध्यक्ष आरक्षण की घोषणा होने से सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर गए है।

शहर के हॉट सीट माने जाने वाले प्रभाग क्रमांक 2 से जहां बसन्त नगर और रेलटोली का बड़ा क्षेत्र आता है उस सीट से NCP के प्रबल दावेदार के रूप में युवा सामाजिक कार्यकर्ता एव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य रवि रामटेककर का नाम सामने आ रहा है।

रवि रामटेककर पक्ष में निरंतर सक्रिय भूमिका में रहे है। वे उच्च शिक्षित होने के साथ ही मिलनसार व्यक्ति होने से उन्हें प्रभाग 2 से ओबीसी जनरल सीट से प्रबल दावेदार माना जा रहा है। प्रभाग में अच्छी पकड़ और उनके सामाजिक स्तर पर कार्यो के चलते उन्हें भरपूर जनसमर्थन और आशिर्वाद प्राप्त हो रहा है।

रवि रामटेककर कहते है, देश के नेता एवं सांसद प्रफुल्ल पटेल शहर को आधुनिक विकास की राह में ले जाने ततपरता से कार्य कर रहे है। पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के कुशल नेतृत्व में पक्ष की बैठकें प्रारंभ है। शहर को विकसित करने, स्वास्थ्य, जल, शिक्षा और आम नागरिकों की बुनियादी सुविधाओं के लिए एनसीपी मजबूती से कार्य कर रही है।

Related posts