भंडारा-गोंदिया जिले में सहकार के निर्वाचीत अध्यक्ष, संचालकों का सत्कार 17 को गोंदिया में..

120 Views

सांसद प्रफुल्ल पटेल सहित महायुति के सभी विधायकों की रहेगी उपस्थिति..

गोंदिया। भंडारा व गोंदिया जिले में पिछले दिनों संपन्न हुए सहकार के चुनाव में सहकार पॅनल महायुती को प्राप्त भारी सफलता पर भंडारा व गोंदिया जिला बँक, दुग्ध संघ, मच्छीमार संघ के नवनिर्वाचित संचालक व पदाधिकारियों का सत्कार समारोह सांसद प्रफुल पटेल के मुख्य आतिथ्य में विधायक डॉ परिणय फुके, विधायक विजय रहांगडाले, विधायक राजकुमार बडोले, विधायक नरेंद्र भोंडेकर, विधायक विनोद अग्रवाल, विधायक संजय पुराम, विधायक राजूभाऊ कारेमोरे, भाजपा के समन्वयक विरेंद्र अंजनकर, प्रदेश सचिव धनंजय दलाल के प्रमुख उपस्थिती में आगामी 17 अगस्त रविवार को सुबह 11.30 बजे एन एम डी अडिटोरियम, गोंदिया में संपन्न होगा.

गोंदिया जिल्हा मध्यवर्ती बँक के अध्यक्ष राजेंद्र जैन, अर्बन बँक भंडारा के अध्यक्ष नानाभाऊ पंचबुद्धे, भंडारा जिल्हा मध्यवर्ती बँक के अध्यक्ष सुनील फुंडे, दुग्ध संघ भंडारा के अध्यक्ष विलास काटेखाये,  गोंदिया जिल्हा मत्स्यव्यवसाय सहकारी संघ अध्यक्ष मुकेश शिवहरे ने महायुती के सभी सहकार क्षेत्र के प्रतिनिधीं व कार्यकर्तांओ को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने कि अपील कि है.
सत्कार समारोह में दोनो जिले के महायुती के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे व कार्यक्रम कि तैयारी सुरू है।

Related posts