704 Views
भाजपा के जोशी ने लिया 7767 मत, कांग्रेस के वंजारी ने लिया 12617 मत
हकीक़त न्यूज।नागपुर। महाराष्ट्र विधानपरिषद हेतु नागपुर विभाग स्नातक मतदार संघ चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से नागपुर के क्रीड़ा संकुल में चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ संजीव कुमार व 6 जिलों के जिलाधिकारीयो की मौजूदगी में जारी है।
मतगणना के प्रथम राउंड में भारी विलंब हुआ। 28 टेबलों में एक राउंड की मतगणना में 28 हजार मतों की पारी ली गई। प्रत्येक टेबल में 1 हजार मतों की गणना की गई।
प्रथम राउंड की मतगणना में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार एड. अभिजीत वंजारी को 12617 मत प्राप्त हुए, वही भाजपा के संदीप जोशी को 7767 मत प्राप्त हुए। अन्य उम्मीदवार को कुल 5,382 मत ही प्राप्त हो पाए, जबकि अवैध मत की संख्या 2234 रही। इस प्रकार 28 हजार की मतगणना का पहला राउंड समाप्त होकर दूसरे राउंड की मतगणना प्रारंभ हो गई।
पहले राउंड में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार एड अभिजीत वंजारी अपने प्रतिद्वंद्वी संदीप जोशी से 4 हजार 850 मतों से आगे चल रहे है। इस मतगणना को लेकर भाजपा खेमे में खामोशी देखी गई, वही महाविकास आघाडी में खुशी का माहौल देखा गया। हालांकि अभी नतीजे बहोत दूर है। नतीजे आने का अनुमान देर रात हो सकता है।
बता दे कि इस बार के चुनाव में 6 जिलों के करीब 1 लाख 32 हजार 923 स्नातक मतदाताओ ने अपने मतों का उपयोग किया। चुनाव में 19 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनके नतीजे भी आगे-पीछे चल रहे है। इनमें नितिन रोंघे 66, नितेश कराले 1742, राजेन्द्र भूतड़ा 435, वीरेंद्र जायसवाल 25, राहुल वानखेड़े 764, अतुलदादा खोब्रागडे 1734, प्रशांत डेकाटे 360, डॉ प्रकाश रामटेके 38 सहित अन्य का समावेश है।
मतगणना के प्रथम राउंड में भारी विलंब हुआ। 28 टेबलों में एक राउंड की मतगणना में 28 हजार मतों की पारी ली गई। प्रत्येक टेबल में 1 हजार मतों की गणना की गई।
प्रथम राउंड की मतगणना में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार एड. अभिजीत वंजारी को 12617 मत प्राप्त हुए, वही भाजपा के संदीप जोशी को 7767 मत प्राप्त हुए। अन्य उम्मीदवार को कुल 5,382 मत ही प्राप्त हो पाए, जबकि अवैध मत की संख्या 2234 रही। इस प्रकार 28 हजार की मतगणना का पहला राउंड समाप्त होकर दूसरे राउंड की मतगणना प्रारंभ हो गई।
पहले राउंड में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार एड अभिजीत वंजारी अपने प्रतिद्वंद्वी संदीप जोशी से 4 हजार 850 मतों से आगे चल रहे है। इस मतगणना को लेकर भाजपा खेमे में खामोशी देखी गई, वही महाविकास आघाडी में खुशी का माहौल देखा गया। हालांकि अभी नतीजे बहोत दूर है। नतीजे आने का अनुमान देर रात हो सकता है।
बता दे कि इस बार के चुनाव में 6 जिलों के करीब 1 लाख 32 हजार 923 स्नातक मतदाताओ ने अपने मतों का उपयोग किया। चुनाव में 19 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनके नतीजे भी आगे-पीछे चल रहे है। इनमें नितिन रोंघे 66, नितेश कराले 1742, राजेन्द्र भूतड़ा 435, वीरेंद्र जायसवाल 25, राहुल वानखेड़े 764, अतुलदादा खोब्रागडे 1734, प्रशांत डेकाटे 360, डॉ प्रकाश रामटेके 38 सहित अन्य का समावेश है।