357 Views
गोंदिया: नागपुर विभाग स्नातक मतदार संघ चुनाव, दोपहर 4 बजे तक हुआ 50.80 प्र.श. मतदान
हकीक़त न्यूज।
गोंदिया। महाराष्ट्र विधानपरिषद के नागपुर विभाग पदवीधर मतदार संघ चुनाव हेतु आज 1 दिसम्बर को सुबह 8 से बजे से गोंदिया जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
इस चुनाव में स्नातक मतदाताओं के मतदान हेतु जिले में कुल 25 केंद्र बनाए गए है। जिलाधिकारी व चुनाव अधिकारी कार्यालय से जानकारी प्राप्त हुई कि सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक कुल मतदान का प्रतिशत 50.80 रहा है।
गोंदिया जिले में मतदाताओं की संख्या देखे तो कुल 16 हजार 934 मतदाता है, जिनमें दोपहर 4 बजे तक 8 हजार 603 स्त्री-पुरुष मतदाताओ ने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम तक वोटिंग प्रतिशत करीब 60-65 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत कम था।