333 Views
भंडारा: नागपुर विभाग स्नातक मतदार संघ चुनाव, दोपहर 4 बजे तक हुआ 57.77 प्र. श. मतदान
हकीक़त न्यूज।
भंडारा। महाराष्ट्र विधानपरिषद के नागपुर विभाग पदवीधर मतदार संघ चुनाव हेतु आज 1 दिसम्बर को सुबह 8 से बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
इस चुनाव में स्नातक मतदाताओं के मतदान हेतु कुल 27 केंद्र बनाए गए है। जिलाधिकारी व चुनाव अधिकारी कार्यालय से जानकारी प्राप्त हुई कि सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक कुल मतदान का प्रतिशत 57.77 रहा है।
मतदाताओं की संख्या देखे तो कुल 18 हजार 434 मतदाता है, जिनमें दोपहर 4 बजे तक 10 हजार 649 स्त्री-पुरुष मतदाताओ ने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम तक वोटिंग प्रतिशत करीब 65-70 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत कम था।