गोंदिया: साले की कटी धान की फसल को जीजा ने आग लगा दी, आंखों के सामने दिया अंजाम..

468 Views

गोंदिया: साले की कटी धान की फसल को जीजा ने आग लगा दी, आंखों के सामने दिया अंजाम..

रिपोर्टर।
गोंदिया। यहां एक किसान के खेत में काटकर रखे धान की फसल के तीन पुंजने के डेरो को आरोपी ने उसके आंखों के सामने ही आग के हवाले कर देना का मामला सामने आया है।
    ये मामला आमगांव थानां क्षेत्र के चिंताटोला/आसोली में 28 नवम्बर के शाम 7 से साढ़े सात के दौरान गाँव के ही खेत में घटित हुई। फिर्यादि ओमेंद्र गजानन बघेले 28 की थाने में दर्ज मौखिक रिपोर्ट के अनुसार उसने अपने खेत गट क्रमांक 166/1, 199 व 667 का धान काटकर तीन पुंजने जिसकी किंमत करीब 40 हजार थी, उसे खेत मे रखा था। घटना वाले दिन फिर्यादि के 50 वर्षीय नोनिटोला तहसील गोरेगाव निवासी आरोपी जीजा ने उसके तीनो धान के पुंजने को उसके आंखों के सामने आग के हवाले कर जला दिया।
    आमगांव पुलिस ने इस रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 435 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पोहवा रहांगडाले कर रहे है।

Related posts