मनोहरभाई पटेल की 119वीं जयंती समारोह 9 फरवरी को, केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सहित देश के प्रसिद्ध उद्योगपतियों के हस्ते टॉपर स्टूडेंट्स होंगे सुवर्ण पदक से सम्मानित..

553 Views
प्रतिनिधि। 05 फरवरी
गोंदिया। गोंदिया -भंडारा जिले के शिक्षा महर्षि एवं स्वनामधन्य नेता स्व. मनोहरभाई पटेल की 119वीं जयंती समारोह आगामी 9 फरवरी को डी. बी. साइंस महाविद्यालयाच्या के भव्य प्रांगण में दोपहर 1 बजे आयोजित किया जा रहा है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्व.मनोहरभाई पटेल स्मृती समिती, गोंदिया शिक्षण संस्था व गुजराती केळवणी मंडळ के संयुक्त तत्वाधान में इस समारोह का आयोजन का संचालन किया जा रहा है। अनेकों वर्षों से मनोहरभाई पटेल द्वारा स्थापित की गई गोंदिया शिक्षण संस्था भंडारा और गोंदिया जिले में होनहार छात्र और छात्राओं को टॉपर आने पर उनकी हौसला अफजाई हेतु अनगिनत हस्तियों को इस मंच पर लाकर उनके हस्ते सम्मानित करते आ रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद प्रफ़ुल्ल पटेल ने अपने पिता द्वारा जलाई गई इस शिक्षा की ज्योत को कभी बुझने नही दी, और उनके प्रयास से ही आज गोंदिया शिक्षण संस्था लाखों विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रही है। 
इस वर्ष 9 फरवरी के जयंती व टॉपर स्टूडेंट्स समारोह में देश के केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल उद्घाटक के रूप में उपस्थित रहेंगे। वही प्रमुख अतिथी के रूप में जुबिलेंट लाइफसायंसेज के प्रबंध निदेशक श्री हरी शंकर भरतीया, पूर्व सांसद श्री नरेश गुजराल, उद्योगपति श्री मोहित गुजराल ,और सांसद प्रफुल्ल पटेल उपस्थित रहेंगे।

ये स्टूडेंट्स होंगे मान्यवरों के हस्ते सम्मानित..

स्वनाम धन्य नेता स्व. मनोहरभाई पटेल जयंती निमित्त सुवर्ण पदक व सत्कार समारोह में गोंदिया जिले से 10वीं कक्षा के ऋषिकेश योगेशकुमार चिखलोंडे गुजराती नॅशनल हायस्कूल गोंदिया, कु. आंचल विनायक पुस्तोडे जी.एम. बी हायस्कूल अर्जुनी/मोर, 12वीं एच. एस. सी. से ध्वनिल ब्रिजेशकुमार पटेल एस.एस.पटेल ज्युनियर कॉलेज गोंदिया, अभिषेक अजयकुमार अग्रवाल एस.एस.पटेल ज्युनियर कॉलेज गोंदिया, आदेश शरद देशमुख सरस्वती ज्युनियर कॉलेज अर्जुनी/मोर, बी ए पदवी से संतोष कुमार लिलाराम गावराने जगत आर्ट कॉमर्स एन्ड इंदिराबेन हरिहरभाई पटेल सायन्स कॉलेज, गोरेगाव, बी कॉम पदवी से पल्लवी अरुण बनोटे, एन एम डी महाविद्यालय गोंदिया, बी एस सी पदवी से दिव्या किशोर मस्के, धोटे बंधू सायन्स कॉलेज गोंदिया,
तथा भंडारा जिले से एस एस सी. के रिद्धि किशोर हत्तीमारे जेसिस इंग्लिश हायस्कूल भंडारा, एच एस सी. से गुंजन देवानंद कोकसे एम. पी एल नेहरू जुनिअर कॉलेज तुमसर, बी ए पदवी से यामिनी ताम्रध्वज देशमुख जे एम पटेल महाविद्यालय भंडारा, बी कॉम पदवी से मोनिका दशरथ गायधने समर्थ महाविद्यालय लाखनी, बी एस सी पदवी से श्रेया खेमचंद निखाडे जे. एम पटेल  महाविद्यालय भंडारा, बी टेक इंजिनियरींग से रिया मुकेश खन्ना एमआयइटी शहापूर के साथ ही गोंदिया व भंडारा जिले से प्रतिभावन विद्यार्थी व उत्कृष्ठ उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस समारोह में बड़ी संख्या में गोंदिया और भंडारा जिले से उपस्थिती की अपील पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन व आयोजक समिति की ओर से की गई है।

Related posts