गोंदिया: 9 फरवरी को स्व.मनोहरभाई पटेल जयंती,  टॉपर स्टूडेंट्स होंगे स्वर्ण पदक से सम्मानित..

360 Views

 

गोंदिया – भंडारा जिले के स्वनामधन्य नेता व शिक्षा महर्षी स्व. मनोहरभाई पटेल की ११९ वी जयंती दिवस के अवसर पर ९ फरवरी २०२५ रविवार को स्वर्ण पदक वितरण समारोह कार्यक्रम डी.बी.सायन्स कॉलेज के प्रागंण पर दोपहर ०१.०० बजे आयोजित किया गया है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गोंदिया व भंडारा जिले मे प्राविण्यता प्राप्त विद्यार्थीयों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।

इस वर्ष जिले मे सामाजिक संस्था, उत्कृष्ट किसान, खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों का भी सम्मान किया जाएगा। प्रतिवर्षानुसार आयोजित इस स्वर्ण पदक वितरण समारोह में गोंदिया व भंडारा जिले के प्राविण्य प्राप्त चयनित छात्र – छात्राओं को प्रमुख हस्तियों के शुभ हस्ते स्वर्ण पदक व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन गोंदिया शिक्षण संस्था के तत्वावधान में मनोहर भाई पटेल स्मृति समिति व गुजराती राष्ट्रीय केलवनी मंडल द्वारा कीया जा रहा है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील पूर्व विधायक व गोंदिया शिक्षण संस्था के सचिव श्री राजेन्द्र जैन ने की है।

Related posts