महिलाओं का राजकारण में सक्रियता से भाग लेना आज की आवश्यकता-पूर्व विधायक राजेंद्र जैन

190 Views

महिलाओं का राजकारण में सक्रियता से भाग लेना आज की आवश्यकता-पूर्व विधायक राजेंद्र जैन…

प्रतिनिधि।

गोंदिया। जिला महिला राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं की बैठक आज राष्ट्रवादी काॅंग्रेस भवन रेलटोली गोंदिया में पूर्व विधायक राजेंद जैन व विधायक श्री मनोहर चंद्रिकापुरे की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुई । बैठक में उपस्थित महिला पदाधिकारीयो को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जैन ने कहा कि महिलाओं को समाजकारण के साथ – साथ राजकारण में सक्रियता से भाग लेना आज की आवश्यकता है । महिलाओं को 33% से 50%आरक्षण प्राप्त होना राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की देन है । राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी ने महिलाओं को मान सम्मान व नेतृत्व क्षमता के निर्माण की संधी प्रदान की है । आगामी जिला परिषद , पंचायत समिती व ग्राम पंचायतो के चुनाव में राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी सक्षम महिलाओं को उम्मीदवारी प्रदान करेगी । इस हेतु पक्ष पदाधिकारीयो ने सक्रियता से कार्य करना चाहिए ।

इस अवसर पर उपस्थितो को संबोधित करते हुए विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे ने कहा कि महिलाओं ने आगे आकर राजकारण का हिस्सा बनना चाहिऐ । पक्ष की ओर से महिलाओं को सम्मान प्रदान किया है । महाविकास आघाडी शासन की ओर से सांसद श्री प्रफुल पटेल के प्रयासो से धान को प्रति क्विंटल 700/- रुपये बोनस प्रदान करने की मंजुरी दी गई जिसके लिये बैठक में सांसद पटेल का आभार व्यक्त किया गया ।

बैठक को महिला पदाधिकारी जिला महिला अध्यक्ष राजलक्ष्मी तुरकर, मंजु चंद्रिकापुरे, सुशीला भालेराव, आशाताई पाटील, रजनी गौतम, रजनी गिरहेपुंजे, सुमन बिसेन, प्रिया हरिनखेडे, खुशबु टेंभरे, प्रिया शरणागत व अन्य ने भी संबोधित किया ।

आज आयोजित जिला महिला राष्ट्रवादी काॅंग्रेस की बैठक में प्रमुखता से पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, विधायक श्री मनोहर चंद्रिकापुरे, जि.प. पक्षनेता गंगाधर परशुरामकर, किशोर तरोणे, अंजु बिसेन, विणा पंचम बिसेन, सुनिता मडावी, मालती कापसे, कुंदा पंचबुध्दे, कुंदा दोनोडे, रंजु अगडे, गायत्री साबडे, जयश्री पुडकर, शशिकला टेंभूर्णे, माधुरी पिंपळकर, पारवता चांदेवार, कल्पना बहेकार, सुशीला हलमारे, निर्मला इश्वार, कीर्ति पटले, रुपाली भक्तवर्ती , इंदू पदशुरामकर, सिंधु भुते, आशा बिसेन, उशा हर्षे , देवकी नागपुरे, सुदर्शना वर्मा, पुस्तकला माने, वंदना डोंगरवार, निता बडोले, मोहिनी मडावी, प्रतिमा कोरे, अर्जना चिचाम, लता रहांगडाले, पारवता उईके, सुनिता कैलाश, निर्मला वालदे, अहिल्याबाई टेकाम, निर्मला वालदे, निशाताई मस्के, दिशा पंधरे, हरविला मडावी, प्रियंका राऊत, सुरेखा झिंगरे, दर्शना राऊत, रमा सांगोळे, सुरेखा भोवते, वनीता मेश्राम, मनिशा लाडे, डिम्पल मेश्राम, सुजता बंसोड, रविकला नागपुरे, प्रतिमा नागरीकर, शालिनी वालदे, जयश्री राऊत, संगीता ब्राम्हणकर, माधुरी बनपूरकर, भुमा कठाणे, सुनंदा उके, शिला डोहके, पुष्पाबाई नागरीकर, चंद्रकला गायधने, सुशिला डहाट, प्रतिभा वालदे, शकुंतला कठाने, वैषाली तुरकर, रंजना भगत, जया मसराम, कुंतीका पेशने, पंचशिला बागडे, सुनिता इळपाचे, किरण मेश्राम, मंदा कुंभरे, हेमलता गहाणे, आशा लक्षणे, वंदना डोये, मंजुषा वासनिक, पुष्पा मस्के, कोमल खरोले, वंदना थोटे, कुंदा काशीवार, उशा रामटेके, खिलवंता येळे, रेखा कोसलकर, गुणवंता कापगते, सुनिता चिंधालोरे, प्रभाताई गौतम, योगेश्वरी पटले, अनिता घोडेश्वर , सरिता चिचोले, मालता पारध्णी, एकादशी रिनाईत, करुणा गेडाम, संध्या तुलसीकर, विशाखा लोथे, आम्रपाली डोंगरवार, रेखा वाछाड व अन्य उपस्थित थे.

Related posts