सांसद पटेल की विकास निधि अंतर्गत ग्राम आसोली में सभामंडप का लोकार्पण पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते संपन्न 

445 Views

 

गोंदिया। आज नवरात्री के पावन पर्व पर ग्राम आसोली ता.गोंदिया में सांसद श्री प्रफुल पटेल के स्थानिक विकास निधि अंतर्गत पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन के शुभ हस्ते 08.00 लाख रुपये की लागत से मंजूर सभा मंडप बांधकाम का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। आसोली ग्रामवासीयो ने सभा मंडप हेतू पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन से निधि की मांग की थी, जिस पर उन्होंने आश्वस्त कर सांसद स्थानिक विकास निधि से सभा मंडप मंजूर कराया। लोकार्पण हेतू समस्त आसोली ग्रामवासीयो ने सांसद श्री प्रफुल पटेल व पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन का आभार माना।

इस अवसर पर श्री राजेंद्र जैन ने सभी को नवरात्री की शुभकामनाए दी व कहा की क्षेत्र का विकास, सिंचन व पायाभूत सुविधाओ के लिए संसद श्री प्रफुल पटेलजी के माध्यम से सदैव प्रयासरत रहेंगे।

इस अवसर पर सर्वश्री राजेंद्र जैन, बिरजुला भेलावे, सयाराम भेलावे, धम्मानंद गणवीर, मनिष पंधरे, शोभाताई गणवीर, सुनिल पटले, अशोक गायधने, पुरन उके, रौनक ठाकुर, महेश मेश्राम, परमा खोब्रागडे, सारंग भेलावे, काशीनाथ हूमे, टेकचंद भेलावे, सचिन भेलावे, राजू गणवीर, बकाराम हुमे, डीलेश तिवारी, संजू फुलबांधे, लोकेश बहेकार, विक्की फुंडे, मोनू गायधने, टीकाराम भेलावे, बंडू दहिकर, लिखिराम नानोटकर, दिलीप फुलबांधे, मधु हुमे, परमेश उइके, गुणवंत उईके, पुष्पाताई लांजेवार, मुन्ना लांजेवार, विक्की भेलावे, दिलीप कटरे, महेश इल्लाबानेवार, अश्विन हुमे, नरेश बावनथड़े, श्रावण गायधने सहित बहुसंख्या से पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related posts