गोंदिया: नागपुर विभागीय स्नातक मतदार संघ चुनाव: महाविकास आघाडी के उम्मीदवार एड. अभिजीत वंजारी के चुनाव प्रचारार्थ पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल 28 नवंबर से 3 दिन के दौरे पर..

263 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया। सांसद श्री प्रफुल पटेल 28 से 30 नवंबर तक भंडारा व गोंदिया जिले में आयोजित विविध कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे । श्री पटेल 28 नवंबर को दोप. 1 बजे भंडारा स्थित वी. के. होटल हॉल, गाँधी चौक में पक्ष के वरिष्ठ पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओें से नागपुर पदवीधर मतदार संघ के महाविकास आघाडी के उम्मीदवार एड. अभिजित वंजारी के चुनाव प्रचारार्थ चर्चा करेंगे । शाम 4.30 बजे गोंदिया में वैभव लाॅन, तिरोडा रोड में एड. वंजारी के प्रचारार्थ आयोजित मतदार व कार्यकर्ता मेळावा में उपस्थित रहेंगे । श्री पटेल 29 नवंबर रविवार को देवरी तालुका में सुबह 11.30 बजे भर्रेगांव (जि.प. स्कूल का प्रांगण), दोप. 1 बजे पिंडकेपार (समाज भवन बिरसा मुंडा चौक), दोप. 2 बजे सावली (लोहारा) जि.प. स्कूल का प्रांगण, सालेकसा तालुका में दोप. 3.30 बजे जमाकुडो (गुरुदेव हायस्कुल का प्रांगण), शाम 4.30 बजे पठाणटोला (बाम्हणी) दुर्गा चौक व शाम 5.30 बजे शिवनी ता.आमगांव (निशांत हायस्कुल का प्रांगण ) में आयोजित सभाओं को संबोधित करेंगे । श्री पटेल 30 नवंबर सोमवार को दोप. 12.30 बजे करडी (ता.मोहाडी) में कला वाणिज्य महाविद्यालय का प्रांगण, दोप. 1.30 माड़गी ( ता. तुमसर) में बोंदरे होटल के पास ,दोप. 2.30 बजे कांद्री (श्री सुरेंद्र आकरे राईस मिल का प्रांगण), दोप. 3.30 बजे आंधळगांव (पोवराई सभागृह) व शाम 5.30 बजे मोहाडी में नगर पंचायत चुनाव के संदर्भ में आमदार श्री राजु कोरेमोरे जी के जनसंपर्क कार्यालय के सामने आयोजित बैठक में उपस्थित रहेंगे।
उपरोक्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील आयोजक ने की है।

Related posts