पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के नेतृत्व में ध्वजारोहण पूर्व कार्यक्रम की तैयारी बैठक संपन्न
गोंदिया। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन, रेलटोली कार्यालय में सांसद प्रफुल्ल पटेल के हस्ते ध्वजारोहण कार्यक्रम किया जाएगा।
ये पहली बार ऐसा हो रहा है जब सांसद प्रफुल पटेल गोंदिया में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने जा रहे है। देश के संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक न्याय के प्रति राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की मजबूत प्रतिबद्धता के साथ, सासंद पटेल ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद संविधान का पठन करेंगे।
पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन ने इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से उपस्थित रहने की अपील की है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारी हेतु आज गोंदिया शहर एनसीपी के सभी प्रकोष्ठों/घटक दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक रेलटोली कार्यालय एनसीपी भवन में पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में राजेंद्र जैन, विनोद हरिनखेड़े, अशोक सहारे, नानू मुदलियार, प्रेम जयसवाल, केतन तुरकर, मनोहर वाल्दे, विनीत सहारे, सुनील भालेराव, माधुरी नासरे, कुंदा डोनोडे, आशा पाटिल, खालिद पठान, मोहन पटले, आनंद ठाकुर, राजकुमार जैन, हरगोविंद चौरसिया, अजय वढेरा, गोपीचंद थवानी, विनोद पंधरे, दिनेश अग्रवाल, अजय जयसवाल, झनकलाल ढेकवार, सुरेश अग्रवाल, हरबक्श गुरुनानी, मयूर दरबार, राकेश वर्मा, एकनाथ वहिले, राजेश वर्मा, प्रदीप ठवरे, विजेंद्र जैन, राजेश दवे ,गुड्डू बिसेन, सुदर्शना वर्मा, शर्मिला पाल, पंचशीला मेश्राम, संगीता माटे, चंद्रकला सहारे, सोनम मेश्राम, मिलन बैस, तुषार उके, रिंकू शर्मा, श्रेयश खोबरागड़े, सोहनलाल गौतम, गौरव शेंडे, वामन गेडाम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।