2,076 Views
उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को भेजा डीपीसी की सदस्यता का इस्तीफा…
प्रतिनिधि। 14 अगस्त
गोंदिया। आज जिलाधिकारी कार्यालय में पालकमंत्री धर्मरावबाबा आत्राम की अध्यक्षता में आयोजित जिला नियोजन की सभा में कुछ देर के लिए माहौल तब गर्मा गया जब पूर्व विधायक एवं विशेष निमंत्रित सदस्य गोपालदास अग्रवाल सभा को बीच में छोड़कर बाहर निकल पड़े।
दरअसल पूर्व विधायक अपना एक विषय पालकमंत्री के समक्ष रख उसका समाधान की बात कर रहे थे। परंतु पालकमंत्री श्री आत्राम ने उन्हें सवाल बोलने से रोका।
पुर्व विधायक ने कहा, अगर समिति अध्यक्ष एवं पालकमंत्री ही सदस्यों के सवाल रोकेंगे तो समस्या का समाधान कैसे होंगा। उन्होंने अध्यक्ष की मंजूरी लेकर सभा का त्याग कर वे बाहर निकल गए।
ऐसा पहली बार देखा गया कि कोई डीपीसी सदस्य सभा के दौरान विषय रखने पर एवं उसपर रोक लगाने पर सभा छोड़कर गया हो। सभा में ऐसे कई गंभीर विषय आये जिसपर सवाल सिर्फ घूमते नजर आए।