दोहरा चरित्र छोड़े भाजपा का प्रदेश नेतृत्व -पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल

441 Views

पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर हजारों बुथ वॉरियर्स की उपस्थिती में संपन्न हुआ सम्मेलन

गोंदिया :- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर, भाजपा बुथ वॉरियर्स कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, अभूतपूर्व उत्साह के साथ संपन्न हुआ। हजारों की संख्या में उपस्थित प्रत्येक जिला परिषद क्षेत्र से आए बुथ वॉरियर्स-कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, जन्मदिन के अवसर पर हजारों की संख्या में बुथ वॉरियस ने उपस्थित होकर उनके नेतृत्व में जो विश्वास दर्शाया है, उसके लिए वे अपने साथियों का हार्दिक अभिनंदन करते है।
पिछले ४० सालों के सार्वजनिक जीवन में गोपालदास अग्रवाल के नाम को प्रतिष्ठा और ताकत देने का कार्य गोदिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने किया है। २०१९ के विधानसभा चुनाव में बडे विश्वास और गोंदिया विधानसभा में
कमल निशान को खिलाने की भावना को लेकर उन्होने भाजपा में प्रवेश किया, किन्तु दुदैव से वे भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के दोहरे चरीत्र एवम राजनिती का शिकार बन गये।
विगत ५ वर्षो में एकनिष्ठ होकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में कमल निशान को यशस्वी करने के उनके अथक प्रयासों के बावज़द, लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनिल मेंढे को गोंदिया में ३५००० की बढ़त के बावजुद हार का सामना करना पडा। गोंदिया विधानसभा के अपक्ष आमदार को लगातार बढ़ावा देकर, भाजपा नेतृत्व क्या साबित करना चाहता है, यह समझ से परे है। गोदिया शहर में टुट हुआ पुल, जलभराव से ग्रस्त अंडर्ग्राऊंड, शहर एवम् ग्रामीण की उखडी हुई सड़कें और चारों तरफ फैली हुई अराजकता, अपक्ष आमदार की गोंदिया विधानसभा को देन है। ऐसी परिस्थिती में भाजपा नेतृत्व जल्द अपनी भूमिका स्पष्ट नही करेगा तो गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए, सभी कार्यकर्ताओं के दम पर उन्हें अपना रास्ता चुनना पड़ेगा, ऐसे स्पष्ट संकेत पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने बुथ वॉरियर्स सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष रखें।
उन्होने आगे कहा कि, भाजपा में रहते हुए उन्होने एकनिष्ठा के साथ भाजपा को मजबूत करने के लिए कभी कोई कमी नही रखी। क्षेत्र की जनता भी स्थानीय नाकारा नेतृत्व से तंग आ चुकी है और क्षेत्र की जनता को भगवान के भरोसे नही छोडा जा सकता।
 पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने पोवार बोडींग स्थित राजाभोज की भव्य प्रतिमा को माल्यापर्ण किया तथा पश्चात स्वागत समारोह में प्रत्येक जिला परिषद क्षेत्र से आये बुथ वॉरियर्स द्वारा फुल – हार गुलदस्ता देकर गोपालदास अग्रवाल का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर गोंदिया जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एड. येसुलाल उपराडे, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, जिला भाजपा एवं संगठन मंत्री विरेन्द्र अंजनकर, पूर्व जि.प. अध्यक्ष नेतरामभाऊ कटरे, शंभूशरणसिंग ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
अमेरिका से आये गोपालदास अग्रवाल के पौत्र जयकुमार दोशी ने अपने विशेष अंदाज में बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन एवम् आभार प्रदर्शन अपूर्व अग्रवाल ने किया।
प्रमुख रुप से प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री रचनाताई गहाने, जिला भाजपा उपाध्यक्ष भावनाताई कदम, वरिष्ठ भाजपा नेता नंदूभाऊ बिसेन, जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रकाश रहमतकर, ग्रामीण महिला मोर्चा अध्यक्ष माधुरी हरिणखेडे, तालुका अध्यक्ष धनलाल ठकरे, शहर अध्यक्ष अमित झा, महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष निर्मलाताई मिश्रा, रतन वासनिक, योगराज रहांगडाले, अजय गौर, जिप सदस्य विजय उके, लक्ष्मीताई तरोणे, रितेश मलघाम, गुणीलाल देशभ्रतार, पप्पु अटे, पस सदस्य विनोद बिसेन,
पुरुषोत्तम उईवके, योगराज उपराडे, स्नेहाताई गौतम, भुवनसिंह नागपुरे, सुनिताताई दिहारी, कलाबाई बेंडारकर, निखील चिखलोंडे, अजाबराव रिनायत, तोमेश्वरीबाई कटर, पूर्व जिप सदस्य विजय लोणारे, सांवलराम महारवाडे, भास्करभाऊ रहांगडाले सहीत अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता एवम् पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts