चाबी संगठन के गोंदिया तालुका महिला प्रमुख पद पर चैतालीसिंह नागपुरे नियुक्त

316 Views

 

कामठा में आयोजित समिक्षा बैठक में कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में हुई नियुक्ती
प्रतिनिधि।

गोंदिया। दिवाली के पर्व पर कामठा मे विधायक विनोद अग्रवाल समर्थक यानी चाबी संघटन की समिक्षा बैठक ली गई। इस बैठक मे गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी बडी संख्या मे उपस्थित हुये थे। इस समिक्षा बैठक मे आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की चाबी संघटन की जनता मे कया छबी है इस बात की मीमांसा की गई। ईसी के साथ गोंदिया तालुका के महिला प्रमुख पद पर सौ. चैतालीसिंह नागपुरे इनके चयन की घोषणा भी की गई। इस बात से लेकर कार्यकर्तावो मे उत्सव देखा गया। आगामी चुनाओ मे चाबी संघटन लढणे वाला है, यह सुनकर विरोधी पक्ष काफी हरकत मे आ गये थे । इसके पच्चात ही तालुका महिला प्रमुख के पद पर चैताली सिंह नागपुरे इनकी नियुक्ती से विरोधीयो की परेशानी बढ गई है।
चाबी संघटन एक परिवार है और इस परिवार मे बहोत सारे सदस्य है। अगर परिवार मे कोई भी कठीणाई आती है तो उसे सुलझाने की जिम्मेदारी परिवार की है। ईसी लीये हमे सब को संघटित होकर परिवार की समस्या सुलझाना होगा। परिवार जितना बडा होगा उतना ही हमे फायदा होगा ईसीलीये संघटन को बढाने का कार्य हमे सब मिलकर करना होगा। मुझे दी गई जिम्मेदारी काफी बडी है और ईसे निभाने सभी का योगदान जरूरी है। महिला शक्ति एक होणे से समाज और राजनीति मे कया बादलाव लाये जा सकते है इसके काफी सारे उदाहरण इतिहास मे है। ईसीलीये महिलाओ को संघटित होकर राजनीति मे बदलाव लाना जरूरी है। ऐसे विचार चैताली सिंह नागपुरे इन्होने कार्यकर्ताओ के सामने व्यक्त करते हुये उन्हे दी गये जिम्मेदारी को बखुबी निभानेकी पूर्ण कोशिश करेंगे ऐसे मंच पर उपस्थित सभी को आश्वासित किया।
जिला परिषद पंचायत समिती चुनाव की चहलपहल सम्पूर्ण जिले मे जोरों पर है। विधानसभा चुनाव मे निर्दलीय जीत हासिल कर विधानभवन मे अपनी जगह बनाने वाले गोंदिया जिले के इतिहास मे पहले और एकमात्र निर्दलीय विधायक बनने वाले जनता के विधायक विनोद अग्रवाल इन्होंने किसी भी पार्टी के साथ न जाते हुए खुद का चाबी संघटन स्थापन किया। आगामी जिला परिषद पंचायत समिति चुनावों मे पूरी ताकत से लढने का ऐलान छत्रपाल तुरकर इनके अध्यक्षता मे हुए विनोद अग्रवाल समर्थकको की समीक्षा बैठक मे किया गया। आगामी जिला परिषद पंचायत समिति चुनाओ मे सभी जगह पर उमेदवार खड़ा कर पूरी ताकत से चुनाव मे जीत हासिल करेंगे, ऐसे विधायक विनोद अग्रवाल इन्होंने कहा है । उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ को तनमन से काम करने का आदेश दिया गया। पिछले विधानसभा के चुनाव मे हमे जहा काम मतदान हुआ है वहा ज्यादा महेनत ले और जहा अच्छे प्रमाण मे मतदान हुआ है वहा हमने पिछले 1 साल मे जो काम किए है वे काम लोगों तक पहुचाने का कार्य करने का आव्हान किया। पिछले 20-25 साल मे जो काम नहीं हुए है वे हमने एक साल मे करने का प्रयास किया है। जिन मे से कई काम पूर्ण हो गए तो कई काम प्रगतिपर है। इन कामों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचना जरूरी है और इसी से लोगों का विश्वास प्राप्त कर पाएंगे, ऐसे विनोद अग्रवाल इन्होंने अपने मार्गदर्शन मे कहते हुए कार्यकर्तावों को चुनावों की तयारी करने को कहा।

Related posts