गोंदिया: जमीन से निकल रहा दूधिया पानी, गोरेगांव तहसील कार्यालय के समीप नहर में अजूबा…

968 Views

 

कैमरे में कैद किया मंजर को पत्रकार भरत घासले ने, भूजल वैज्ञानिक ही बता सकते है इस दूधिया पानी के निकलने का कारण…

प्रतिनिधि।
गोंदिया। आज एक हैरत करने वाली बात सामने आयी है। जिले के गोरेगांव तहसील कार्यालय के समीप एक नहर में जमीन से एक बुलबुला फूटा हुआ है, जिसमें से साधारण पानी की जगह दूधिया पानी निकल रहा है।
दरअसल ये मंजर तब सामने आया, जब एक पत्रकार भरत घासले महामार्ग से आज 21 नवंबर को सुबह 11 बजे जा रहे थे। जाते समय वे नहर के पास रुके। तभी उन्हें ये नहर में हैरत अंगेज नजारा दिखाई दिया। उन्होंने इस बुलबुले को देखकर इसकी वीडियो बनाई तथा इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।
ये सफेद दूधिया पानी भू-गर्भ से कैसे निकल रहा है इस मामले पर कुछ पूर्व सेवानिवृत्त अधिकारियों से जानने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा, दूधिया पानी निकलने के अलग अलग कारण हो सकते है। पानी का सेम्पल लेने के बाद, जांच में पता चल सकता है कि पानी सफेद क्यों निकल रहा है।

Related posts