गोंदिया: पूर्व विधायक जैन की प्रमुख उपस्थिती में नवाटोला, नवेगांव व जब्बारटोला में बैठक संपन्न

223 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया तालुका राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी व्दारा प्रारंभ किये गये जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन की प्रमुख उपस्थिती में नवाटोला, नवेगांव, जब्बारटोला में पक्ष कार्यकर्ताओं व ग्रामीणो से भेंट – संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । श्री जैन ने इस बैठक में पक्ष पदाधिकारीयो से संगठन के विस्तार व ग्रामीणो से उनकी विविध समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की । राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी के नेता सांसद श्री प्रफुल पटेल के सक्षम नेतृत्व में किये गये कार्यो को जन सामान्य तक पहुंचाने, जन सामान्य की आवश्यक समस्याओं के निराकरण के लिये कार्यकर्ताओं ने सजगता से कार्य करने का आव्हान पूर्व विधायक जैन ने किया । कोरोना के वर्तमान संकट के समय सांसद श्री प्रफुल पटेलजी ने दोनो जिले के नागरिको के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक कार्य किये है, हमने हमेशा ही किसानो व सामान्य नागरिको के हित में कार्य किया है । पक्ष की मुख्य धारा से सामाजिक कार्यकर्ताओं को नये सदस्यों के रूप में जोडने की बात भी पक्ष पदाधिकारीयो से कही ।
उपरोक्त ग्रामो की बैठको में पुर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन, श्री कुंदन कटारे, गणेश बरडे, सुनिल पटले, शैलेश वासनिक, चंदन गजभिये, ग्राम नवाटोला के अनिल रहांगडाले, अशोक बघेले, नोकलाल सुलाखे, योगराज रहांगडाले, घनश्याम पतैहे, चमारुजी पाचे, दुर्गाप्रसाद कटरे, पांडुरंग पारधी, तंटुजी गौतम,करुलाल गौतम, मुन्नालाल पारधी, खुमेश्वर बघेले, मोनु बघेले, राजु दखने, छगन पाचे, पंकज गौतम, किरणेश्वर गराडे, मनिश पतैहे, विलास गौतम, शंकर भगत, राजेष मस्करे, हिरालाल कटरे, अशोक बघेले, योगेष बघेले नवेगांव के नेमीचंद ढेकवार, अष्विन ढोमणे, राजु सुलाखे, रंजित शेंडे , श्यामराव लिल्हारे, योगराज गराडे, प्रमोद शेंडे, सुरेश बोहने, अंबिलाल डहारे, गुव्हा सोनवाने, संजय सुलाखे, साहेबलाल लिल्हारे, रामप्रसाद ढेकवार, ग्राम जब्बारटोला के प्रकाश शहारे, सेवक चिखलोंढे, योगराज नंदेश्वर , किसनलाल हरिनखेडे, परसराम उरकुडे, आकाश कटरे, अंकेष उरकुडे, ज्योती वैद्य, सुंदर हिरापुरे, शकुन्तला भरणे, मुन्ना नेवारे, कांती चिखलोंडे, सावित्री लिल्हारे, राजकुमार जैतवार, भोजराज कटरे, कुंवरलाल चिखलोंढे, मनोजकुमार नंदेष्वर, गुरुदयाल जैतवार , जवाहरलाल कश्यप , मुलचंद सुलाखे, महेंद्र बिसेन उपस्थित थे । ग्राम नवाटोला के कांग्रेस के कार्यकर्ता सर्वश्री हिरालाल कटरे, अशोक बघेले, गणेश मस्करे, विजय तौतम, मनिष पतैह, पंकज गौतम, पुरुशोत्तम बघेले, छगनलाल पाचे, राजु ठकरेले व अन्य ने राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी में प्रवेश किया जिनका स्वागत पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने किया ।

Related posts