रेल कामगार सेना का विस्तार, 660 लोगों ने किया शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के हस्ते पक्ष प्रवेश..

315 Views

 

प्रतिनिधि। 03 जुलाई
गोंदिया। राज्य में मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के यशस्वी कार्यो से प्रभावित होकर आमजन का झुकाव अब शिवसेना की ओर तेजी से बढ़ रहा है। गोंदिया जिले में भी शिवसेना विकासात्मक कार्यो के साथ पक्ष की ताकत तेजी से बढाने का कार्य कर रही है।

हाल ही में शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के नेतृत्व में रेल कामगार सेना गोंदिया जिल्हाप्रमुख खुशाल मुरलीधर नेवारे के द्वारा रेल कामगार सेना का विस्तार करते हुए 22 मुकरदम को आज शहर प्रमुख, शहर उपाप्रमुख, एवं वार्ड प्रमुख की न्युक्तियां की गई।

ये न्युक्ति पत्र शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के हस्ते प्रदान किया गया। विशेष है कि कामगार सेना के तहत प्रत्येक मुकरदम के अंदर 30 लोगो होते है। इस लिहाज से 660 लोगो का शिव सेना में प्रवेश कराया गया।

कामगार सेना अन्तर्गत इस नियुक्ति पर श्री शिवहरे ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं वे सदैव पक्ष के कार्यकर्ताओं के साथ कटिबद्धता से खड़े होकर उन्हें हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

इस नियुक्ति कार्यक्रम के दौरान शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के साथ, शिवसेना रेल कामगार गोंदिया जिल्हाप्रमुख खुशाल मुरलीधर नेवारे व रेल कामगार गोंदिया जिल्हा उपप्रमुख धर्मेश नेवारे, शहरप्रमुख राजेश पाचे, शहर उपप्रमुख, व वार्ड अध्यक्ष व अन्य सैकडों शिव सैनिक उपस्थित थे।

Related posts