गोंदिया में ब्लड की कमी दूर करने 30 जून को भव्य रक्तदान शिवीर का आयोजन..

223 Views

प्रतिनिधि।28 जून

गोंदिया। 30 जून 2024 गिरीराज गौसेवा मित्र मंडल एवं श्री महावीर मारवाडी स्कूल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार दिनांक 30 जून 2024 को भव्य रक्तदान शिवीर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिबीर महावीर मारवाड़ी स्कूल में सुबह ९.०० बजे से प्रारंभ होकर दोपहर ४.०० बजे तक रहेगा। इस अवसर पर वर्क्षारोपण हेतु निशुल्क पोधा रोपण वितरण भी किया जायेगा।

वर्तमान में गोंदिया के सभी शासकीय अस्पताल में बढ़ रही रक्त की आवश्यकता तथा बी.जी.डब्ल्यू. अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी होने की वजह से गरीब ग्रामिण जनता को भी रक्त के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ सिकलसेल तथा थैलीसिमिया जैसी गंभीर बिमारी के मरीजों को रक्त की नितांत आवश्यकता रहती है जिन्हें तत्काल प्रभाव में रक्त प्रदान करना ब्लड बैंक की आवश्यकता हो जाती है। आज वर्तमान में गोंदिया रक्तपेढी के पास मात्र ५ से ७ दिन का भंडार शेष है। नागरिकों के मन मे रक्तदान के प्रति विभिन्न प्रकार भ्रांतियों रहने की वजह से रक्त प्राप्त करने वालों की संख्या से रक्तदान देने वालों की संख्या काफी कम मात्रा में है, अतः ब्लड बैंक में रक्त का अभाव हो रहा है।

इन सभी परिस्थितीयों को ध्यान में रखते हुये एक भव्य रक्तदान शिवीर का आयोजन गिरीराज गौसेवा मित्र मंडल एवं श्री महावीर मारवाडी स्कूल सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।

अतः सभी नागरिकों से करबध्द निवेदन है की इस विशाल रक्तदान शिबीर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर स्वयं रक्तदान भी करें तथा अन्य व्यक्तियों को रक्तदान हेतु प्रेरित करें। समिती के द्वारा समस्त व्यापारी वर्गों से भी निवेदन किया गया है की वे रविवार को अवकाश के दिन अपने कर्मचारियों को रक्तदान शिबीर में आने हेतू प्रेरित करें।

रक्तदान शिबीर हेतू आप निम्न व्यक्त्तियों से संपर्क कर रक्तदान हेतू अपना पंजियन करावे ऐसा नम्र निवेदन समिती द्वारा किया गया है।

संपर्क सूत्र : सिताराम अग्रवाल 9021210737, रमाकांत अग्रवाल 8308605257, राजेश व्यास 9764217977, सुमित भालोटिया 9326810020, राहूल सिंघानिया 7020955549, मुस्कान इसरका 9372248139, शुभम अग्रवाल-9021246498, अभिषेक अग्रवाल-9325419861,अजय खंडेलवाल 82080715697, चिंटू शर्मा 9823121087

Related posts