GONDIA: पुलिस भर्ती पर SP पिंगले की दो टूक, ग्रेस मार्क, जुगाड़ के प्रलोभन से बचकर फिटनेस पर ध्यान दे उम्मीदवार..

851 Views
गोंदिया। 17 जून।
गोंदिया जिले के पुलिस महकमें में 110 पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती हेतु 19 जून से शुरू होने जा रही परीक्षा के पूर्व आज जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने प्रेस के माध्यम से सभी आवेदनकर्ता उम्मीदवारों को एक शख्त और सतर्क करने वाला संदेश दिया है।
पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने कहा, अगर कोई आपको प्रलोभन देकर ये कहता है कि, मैं पुलिस विभाग में जुगाड़ करवा दूंगा, मेरी पहचान है। तो आप सतर्क हो जाये। पुलिस भर्ती में ऐसा कोई मौका नही, ग्रेस मार्क का रास्ता नहीं और ना ही कोई जुगाड़।
एसपी पिंगले ने कहा, पुलिस भर्ती के दौरान प्रलोभन के ऐसे मामले अक्सर सामने आते है। उन्होंने कहा, अगर ऐसा कुछ आपके साथ घटित होता है तो ऐसे लोगो के खिलाफ आप नजदीक के पुलिस स्टेशन में संपर्क या गोपनीय शिकायत गोंदिया एसपी के ईमेल में भेज सकते है।
पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने पुलिस भर्ती की जानकारी देते हुए कहा कि, जिला पुलिस विभाग के 110 कांस्टेबल पुलिस पद भर्ती हेतु 5652 पुरुष तथा 2372 महिला और 2 तृतीय पंथी उम्मीदवार इस तरह कुल 8026 ने ऑनलाईन आवेदन किया है। ये पुलिस भर्ती 19 जून से गोंदिया के कारंजा स्थित पुलिस मुख्यालय मैदान पर प्रतिदिन 500 से 800 उम्मीदवारों की शारीरिक जांच ( फिटनेस टेस्ट ) परिक्षा ली जाएगी जो 4 जुलाई तक चलेगी।
पुलिस अधीक्षक श्री पिंगले ने कहा, सभी उम्मीदवार ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ अपनी फिटनेस पर ध्यान दे। हार्ड वर्क के आधार पर ही आपको मार्क्स मिलने वाले हैं।
आगे श्री पिंगले ने कहा, 19 जून से प्रारंभ ये पुलिस भर्ती प्रक्रिया 14 दिन यानी 4 जुलाई तक चलेगी। इस भर्ती हेतु लगभग 200 से अधिक पुलिस अधिकारी , कर्मचारी नियुक्त किए गए है। 60 सीसीटीवी कैमरे तथा 10 विडियो हैंडलिंग कैमरे इस तरह 70 कैमरों की निगरानी में पुरुष परिक्षार्थी 1600 मीटर एवं महिला परीक्षार्थी 800 मीटर दौड़ सहित गोला फेंक , लंबी कूद आदि की फिटनेस टेस्ट देंगे।

शारीरिक जांच में हिस्सा ले रहे उम्मीदवारों के लिए बारिश के मौसम को देखते रिजर्व डे रखे गए हैं जब बारिश नहीं होगी तभी शारीरिक जांच परीक्षा होगी , मैदानी दौड़ को छोड़कर बाकी फिजिकल टेस्ट के लिए पंडाल की व्यवस्था की गई है ।

शरीर में पानी की मात्रा कम न हो इसलिए ग्लुकोज पानी, शीतल पेयजल , केले उपलब्ध कराएं जाएंगे परिक्षा स्थल पर डॉक्टरों की नियुक्ती भी की गई है।

भर्ती प्रक्रिया में संपूर्ण पारदर्शिता बनी रहे तद्हेतु शारीरिक परिक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को उनके ग्रुप के 25 विद्यार्थियों के सामने उनके हस्ताक्षर लेकर मार्क्स दिए जाएंगे, मेरिट लिस्ट आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा, तत्पश्चात उम्मीदवारों को लेखी परिक्षा का हिस्सा बनना पड़ेगा।

भर्ती प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए जिला पुलिस अधिक्षक निखिल पिंगले , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा , उपविभागीय पुलिस अधिकारी , पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत रहेंगे।

Related posts