PM आवास व ग्रामीण आवास योजनाओं के क्रियान्वयन में गोंदिया जिले ने नागपुर संभाग में हासिल की फर्स्ट रैंक..

546 Views

PM आवास योजना में भंडारा दूसरे क्रमांक पर, चंद्रपुर, तीसरे में… 

राज्य ग्रामीण आवास योजना में चंद्रपुर दूसरा, वर्धा तीसरे क्रमांक पर .

         गोंदिया, 7 : अमृत महाआवास अभियान 2022-23 के अंतर्गत संभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने आज उन जिलों का चयन किया है, जिन्होंने केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री आवास योजना और राज्य प्रायोजित ग्रामीण आवास योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया है।  गोंदिया जिले ने केंद्र और राज्य प्रायोजित आवास योजनाओं के क्रिर्यान्वयन में अच्छा प्रदर्शन करके नागपुर संभाग में पहली रैंक हासिल की है।

          केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में गोंदिया जिले को प्रथम, भंडारा को द्वितीय तथा चंद्रपुर जिले को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।  गोंदिया जिले ने राज्य प्रायोजित आवास योजनाओं के कार्यान्वयन में भी प्रथम स्थान हासिल किया है।  चंद्रपुर को दूसरी रैंक और वर्धा जिले को तीसरी रैंक हासिल हुई है।

          गोंदिया जिले ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2450 भूमिहीन लाभार्थियों में से सभी लाभार्थियों को आवास प्रदान किया है।  साथ ही इस योजना के तहत स्वीकृत 95 हजार 291 घरकुल आवास में से 92 हजार 972 घरकुलों का निर्माण किया जा चुका है तथा शेष 6 हजार 168 आवास स्थलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

 चंद्रपुर जिले ने 2 हजार 858 भूमिहीन लाभार्थियों में से 1 हजार 891 लाभार्थियों को आवास प्रदान किया है, जबकि 41 हजार 923 स्वीकृत घरों में से 37 हजार 750 घरों का निर्माण किया गया है।

        भंडारा जिले ने 5 हजार 929 भूमिहीन लाभार्थियों में से 4 हजार 495 लाभार्थियों को आवास प्रदान किया है, जबकि 63 हजार 463 स्वीकृत घरों में से 59 हजार 301 घरों का निर्माण किया गया है.

          गोंदिया जिले ने राज्य प्रायोजित आवास योजना के तहत 12 हजार 576 स्वीकृत घरों में से 12 हजार 240 घरों का निर्माण किया है।  चंद्रपुर जिले ने 23 हजार 275 स्वीकृत घरकुलों में से 22 हजार 990 आवासों का निर्माण किया है, जबकि वर्धा जिले ने 11 हजार 170 स्वीकृत आवासो में से 10 हजार 325 आवास का निर्माण किया है।

Related posts