नागपुर संभाग में “गोंदिया जिला फर्स्ट” बनाया 95.24 प्रतिशत का रिकॉर्ड..

2,919 Views

विवेक मंदिर कॉलेज से कॉमर्स की छात्रा पलक शर्मा @97.50,

सरस्वती महाविद्यालय से साइंस के आदेश देशमुख @95.50

एनएमडी कॉलेज के आर्ट्स से कु. पूजा मेश्राम @90.50

अंक लेकर बनें डिस्ट्रिक टॉपर..

प्रतिनिधि। 21 मई
गोंदिया। आज 21 मई को जारी हुए महाराष्ट्र स्टेट हायर सेकंडरी बोर्ड एग्जाम के नतीजों में गोंदिया जिले ने नागपुर संभाग में प्रथम रैंक हासिल कर जिले का नाम शिक्षा जगत में रोशन किया है। नागपुर डिवीजन में जिले का प्रतिशत 95.24 रहा।
जिले में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 19143 छात्र-छात्राएं बैठे थे। जिसमें से 18172 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण होकर जिले का कुल प्रतिशत 95.24 रहा।
जिले में इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी। जिले में गोंदिया के विवेक मंदिर कॉमर्स कॉलेज की छात्रा कु. पलक मनीष शर्मा ने 600 में से 580 अंक (97.50) लेकर जिले में फर्स्ट क्रमांक प्राप्त कर वाणिज्य क्षेत्र में गोंदिया को बढाने का कार्य किया है। कॉमर्स से पलक शर्मा के अलावा विधि प्रकाश अग्रवाल ने 577 अंक (97%), जतिन राज परयानी ने 576 अंक (96%) लेकर कॉलेज में एवं जिले में वाणिज्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया।
इसी तरह जिले के मोरगाँव अर्जुनी स्थित सरस्वती महाविद्यालय के आदेश शरद देशमुख ने साइंस में सर्वाधिक 573 अंक (95.50) लेकर जिले में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया है। इसी तरह साइंस से कु. लीना दुर्योधन मडावी ने 562 अंक (93.67) लेकर जिले में द्वितीय क्रमांक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की।
गोंदिया के एनएमडी कॉलेज के आर्ट्स शाखा से कु. पूजा लोकेश मेश्राम ने 90.50 प्रतिशत अंक लेकर जिले में प्रथम क्रमांक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की।
जिले के 116 महाविद्यालयों को विज्ञान, वाणिज्य व कला शाखा में शत प्रतिशत नतीजे प्राप्त करने में सफलता मिली है। इनमें जिला परिषद व शासकीय आश्रम शालाओं का भी समावेश है।
परीक्षा परिणामों में गोंदिया जिले में अर्जुनी मोरगाँव तहसील ने 97.81 प्रतिशत नतीजे देकर प्रथम क्रमांक प्राप्त करने में सफलता अर्जित की है।

Related posts