582 Views
नागपुर, रामटेक और चंद्रपुर में भी यही हाल…
जिलाप्रतिनिधि।
गोंदिया। 18वीं लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव हेतू आज 19 अप्रैल को हुए मतदान में बहोत निराशा हाथ लगी। चुनाव आयोग के इतने तामझाम, मतदाता जागरूकता के बावजूद मतदान का प्रतिशत कमजोर रहा।
चुनाव प्रक्रिया के मतदान के पूर्व बडी उत्सुकता थीं कि, इस बार मतदाताओं में देश के चुनाव को लेकर खुशी है, क्षेत्र का मतदाता, मतदान प्रतिशत का रेकॉर्ड तोड़ेगा। मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी होंगी। पर शाम 5 बजे तक चुनाव विभाग द्वारा जो मतदान की आंकड़े वारी जारी की गई वो 60 प्रतिशत के नीचे ही रही।
महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र में शाम 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 56.12 प्रतिशत रहा। यहां सबसे अधिक मतदान साकोली विधानसभा क्षेत्र में 60.4 प्रतिशत रहा जबकि सबसे कम 45.79 प्रतिशत अर्जुनी मोरगाँव विस क्षेत्र में रहा।
तुमसर विस क्षेत्र में 58.94, भंडारा विस में 56.77, तिरोडा विस में 56.69 एवं गोंदिया विस क्षेत्र में 56.11 प्रतिशत मतदान हुआ।
इसी तरह के निराशाजनक मतदान का प्रतिशत रामटेक, चंद्रपुर, नागपुर लोकसभा क्षेत्र में रहा। चुनाव आयोग के अधिकृत एप वोटर टौरनॉट से लिये गए आंकड़े के अनुसार शाम 5 बजे तक रामटेक- 52.38 नागपुर- 47.91, चंद्रपुर- 55.11 एवं गड़चिरोली- 64.95 प्रतिशत बताया गया है।