चुनाव में हॉटस्पॉट बन चुका है भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र, कड़ी टक्कर के बीच महामुकाबला..

617 Views
जावेद खान
गोंदिया। महाराष्ट्र के अंतिम छोर की संसदीय, भंडारा-गोंदिया की सीट इस समय हॉटस्पॉट बन चुकी है। दिग्गज नेताओं की विशाल जनसभाओं ने चुनाव को महामुकाबला बना दिया है।
यहां भाजपा, शिवसेना, एनसीपी, आठवले गुट एवं अन्य मित्र पक्ष महायुती के उम्मीदवार सुनील मेंढे पुनः जीत हासिल करने एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है, वही 25 साल बाद इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रही कांग्रेस पार्टी अपने सहयोगी दल शिवसेना, एनसीपी के साथ चुनावी मैदान में भाजपा की चूल्हे हिलाने उतरी हुई है। यहां इंडिया गठबंधन से प्रशांत पडोले चुनाव लड़ रहे है।
गौरतलब है कि इस संसदीय क्षेत्र में दो पक्ष के दो धुरंदर नेता है जो चुनाव को अपना वर्चस्व मानकर उम्मीदवारों को विजयी दिलाने के लिये लड़ रहे है। एक दिग्गज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद प्रफ़ुल्ल पटेल है तो वहीं दूसरे दिग्गज नेता कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले।
ये नेता उम्मीदवार के सामने अपना चेहरा जनता के सामने फेस कर रहे है। यूं कहें तो चुनाव भले ही उम्मीदवार लड़ रहा है पर असली लड़ाई ये खुद के वजूद की मान रहे है। चुनाव के इस महामुक़ाबलें में अनेक दिग्गज इस क्षेत्र में उतरकर चुनावी सभाएं कर चुके है। भाजपा ने गडकरी, नड्डा, अमित शाह, योगी, फडणवीस की सभाएं कराकर चुनाव को अपनी करवट करने का प्रयास किया तो वहीं कांग्रेस ने राहुल गांधी, पवार, अंधारे की सभाएं कर चुनाव को रोमांचित कर दिया।
चुनाव हॉटस्पॉट बन चुका है। जुमले, वादे, घोषणाओं की बिसात बिछ चुकी है। महगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पटल पर है। मतदान को शेष 5 दिन रह गए है। अब देखना है कि जनता-जनार्दन किस करवट अपना अंतिम फैसला सुनाती है।

Related posts