महायुति प्रत्याशी के चुनाव प्रचारार्थ प्रफुल्ल पटेल की धड़ाधड़ जनसभाएं, चुनाव हुआ रोमांचक

829 Views
गोंदिया। 8 अप्रैल
पूर्व केंद्रीय मंत्री, वर्तमान सांसद एवं एनसीपी चीफ प्रफ़ुल्ल पटेल महायुति के उम्मीदवार सुनील मेंढे चुनाव प्रचारार्थ भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र में लगातार जनसभाएं कर रहे है। उनकी सभाओं में हजारों जनसमुदाय की उपस्थिति से चुनाव को रोमांचक बना दिया है।
सांसद प्रफुल्ल पटेल, रोजाना 3-4 जनसभाएं कर रहे है। वे अबतक भंडारा, पवनी, लाखनी, साकोली, सांनगड़ी, अर्जुनी मोरगाँव, तिरोडा, वरठी, गोरेगाँव, गोंदिया, तुमसर सहित अनेक ग्रामो में जनसभाएं व ग्रामीणजनों से भेंट मुलाकात कर चुके है।
सांसद प्रफ़ुल्ल की सक्रियता इतनी है कि वे सुबह गोंदिया निवास से रवाना होते है तो सीधे देर रात गोंदिया लौटते है। उनके निवास पर भी सुबह से ही मिलने वालों का तांता लगा रहा रहता है।
प्रफुल्ल पटेल ने इस बार भंडारा-गोंदिया संसदीय सीट से महायुति प्रत्याशी को बहुमतों से विजयी दिलाने की ठान ली है। वे अक्सर अपनी जनसभाओं में कहते है कि इस क्षेत्र से दो सांसद मिलकर क्षेत्र में सर्वागीण विकास करेंगे। राष्ट्रीय नेता होते हुए उन्होंने अपना पूरा फोकस अपने संसदीय कार्य क्षेत्र में कर रखा है।
अगर देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महायुति को पुनः बहुमत प्राप्त होता है तो केंद्र में प्रफुल्ल पटेल को इस क्षेत्र से मंत्री पद मिल सकता है इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं। प्रफुल्ल पटेल के चुनावी मैदान में आने से चुनाव में गर्मी आ गई है।
जैसे जैसे 19 अप्रैल नजदीक आ रही है, वैसे वैसे चुनाव तप रहा है। इस चुनावी तपिश में मतदाता अपना हाई वोल्टेज वोट किसे देते है ये तो समय ही बतायेगा। फिलहाल महायुति का चुनाव प्रचार हर क्षेत्र में जमकर चल रहा है। महायुति उम्मीदवार के प्रचार हेतु अबतक स्टार प्रचारक के रूप में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा महिला प्रदेशाध्यक्ष चित्रा वाघ भी चुनाव प्रचार कर चुके है।

Related posts