पूर्व केबिनेट मिनिस्टर ‘बडोले” की साप्ताहिक बाजार में खरीददारी, PM मोदी के ऑनलाइन डिजिटल पैमेंट को दिया बढ़ावा..

762 Views
गोंदिया। 20 मार्च
राज्य की तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार में सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग के कैबिनेट मिनिस्टर रहे गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगाँव विधानसभा क्षेत्र के मिलनसार व साधारण व्यक्तीमत्व के धनी राजकुमार बडोले फिर एक बार अपने सरल व सहज स्वभाव से चर्चा में है।
राजकुमार बडोले के केबिनेट मंत्री रहते हुए सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग का कार्यकाल अतुलनीय रहा है। उनके नाम विश्व रत्न परम् पूज्य डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने जिस लंदन के घर मे रहकर पढ़ाई की उस घर को भारत सरकार द्वारा खरीदने में बड़ा योगदान रहा है। उनके मंत्री रहते कई ऐसे क्रीड़ा कार्य रहे जो पहली बार गोंदिया जिले में अखिल भारतीय स्तर पर हुए। उन्होंने गोंदिया जिले का पालकमंत्री रहते हुए सरहानीय कार्य किये जो अभूतपूर्व है।
पिछले दिनों पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले की कुछ तस्वीरें उनके ऑफिसियल फेसबुक अकॉउंट से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हुई। इन तस्वीरों के शेयरिंग के साथ कुछ संदेश भी श्री बडोले ने दिया।
राजकुमार बडोले अपने अर्जुनी मोरगाँव विधानसभा क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में नजर आए। वे तस्वीरों में एक हेयर सलून में बाल काटते हुए दिखाई दे रहे हैं, वही दूसरी तस्वीर में किराना दुकानदार से चर्चा कर रहे है। इतना ही नही वे सड़क किनारे सब्जियों की दुकान लगाकर व्यापार कर रहे सब्जी विक्रेताओं से हरी सब्जियां भी खरीद रहे है।
पूर्व मंत्री ने आइसक्रीम खाई, कुल्फी खाई और ग्रामीणों से साधारणतः बातचीत कर उनके बीच समय भी व्यतीत किया। खास बात ये रही कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प डिजिटल इंडिया के तहत भारत के बढ़ते कदम कैशलेस इंडिया की अनुभूति कर पूर्व मंत्री श्री बडोले ने दुकानों में लगे ऑनलाइन पेमेंट के क्यू आर कोड को स्कैन कर सामग्री का ऑनलाइन भुगतान भी किया।
पूर्व मंत्री की ये भेंटवार्ता ये कोई नई बात नही है, अक्सर वे अपने दौरे के दौरान सहज ही मिलते जुलते नजर आते है। उनका ये स्नेह और अपनत्व ही उन्हें एक दूसरे से हृदय से जोड़ा रखा है।

Related posts