गोंदिया: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मंदिर सहित सभी धार्मिक पूजास्थल शुरू करने के फैसले पर कल शिवसेना करेंगी मंदिरों में पूजा-अर्चना

323 Views

 

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने जिले के सभी पदाधिकारियों, शिवसैनिकों को किया नियमों के तहत भगवान की आरती का आव्हान…

हकीक़त प्रतिनिधि।
गोंदिया। शिवसेना पक्षप्रमुख एवं महाराष्ट्र के यशस्वी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा कल दीपोत्सव के महापर्व “लक्ष्मीपूजन” के दिवस पर लिए गए महत्वपूर्ण फैसले, राज्यभर के मंदिर सहित सभी धर्म के धार्मिक पूजा स्थल प्रारंभ करने के फैसले का गोंदिया जिला शिवसेना द्वारा स्वागत किया।

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने कहा, सरकार ने जो भी फैसला लिया, वो राज्य की जनता की स्वास्थ्य व्यवस्था, खुशहाली को देखते हुए लिया। अब शिवसेना पक्षप्रमुख व राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंदिर सहित सभी धर्म के धार्मिक पूजास्थलों को प्रारम्भ करने का निर्णय दीपावली के शुभ अवसर पर लेकर एक सुनहरे पल की नए दिप की जगमगाती रोशनी में की है, जिसका पुरे राज्य में अभिनंदन किया जा रहा है।

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने कहा, मुख्यमंत्री श्री ठाकरे के निर्णय के अनुसार कल सोमवार से मंदिरों सहित सभी धार्मिक पूजा स्थल प्रारंभ हो रहे है। जिले के प्रत्येक शिवसैनिक, पदाधिकारी कल मंदिरों में जाकर भगवान के समक्ष आरती, पूजन कर राज्य की जनता की खुशहाली हेतु प्रार्थना करेंगे तथा सरकार के इस फैसले का स्वागत करेंगे।

उन्होंने कहा, संकट अभी टला नही है। हमें मंदिरों में भी भीड़ नही करनी है। नियमो का पालन कर, मॉस्क लगाकर ही पूजास्थलों में प्रार्थना करनी है।

Related posts