368 Views
हकीक़त रिपोर्टर।
गोंदिया। दीपावली के एक दिन पूर्व धान की फसल की खेत से कटाई व मशीन द्वारा चुराई कर खेत में किसान द्वारा रखे 175 कट्टे में 50 कट्टे धान किसी अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिये जाने का मामला परसोडी/सड़क ग्राम के खेत परिसर में प्रकाश में आया है।
फिर्यादि किसान लेखराम परसराम कोरे उम्र 35 निवासी परसोडी/सड़क तहसील सड़क अर्जुनी द्वारा डुग्गीपार थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार ये वारदात 13 नवम्बर की रात्रि 8 बजे से 14 नवम्बर के सुबह 7.30 के दरम्यान घटी। फिर्यादि ने 13 नवम्बर के रात्रि 8 बजे तक खेत से धान की कटाई व मशीन से चुरना का काम पूरा कर खेत में 175 कट्टे धान रखा था। सुबह जब वो खेत गया तो 50 कट्टे धान गायब था।
एन त्योहार के दौरान किसान द्वारा परिश्रम कर लगाये गए उपज की चोरी होने से उसपर आर्थिक संकट का पहाड़ टूट पड़ा। इस मामले पर डूग्गीपार पुलिस ने किसान की शिकायत पर भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पोहवा वडेटटीवार कर रहे है।