597 Views
हकीक़त रिपोर्टर।
गोंदिया। पिता-पुत्र में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में पिता ने आपा खोकर अपने ही बेटे पर धारदार हथियार से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक का नाम राजकुमार उर्फ चमन चरणदास नेवारे उम्र 27 वर्ष बताया गया।
ये घटना दीवाली की पूर्व संध्या 13 नवम्बर को रात्रि 9 बजे के दौरान मिलटोली/कोसमतोंडी में घटित हुई। इस मामले में फिर्यादि हिवराज पंढरी कालसर्पे उम्र 50 निवासी कोसमतोंडी, तहसील सड़क अर्जुनी की शिकायत पर डुग्गीपार पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घटना के बारे में बताया गया कि, घटना वाले दिन आरोपी व मृतक के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ। ये विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने गुस्से में आकर किसी धारदार हथियार को उठाकर अपने बेटे के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
डूग्गीपार पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक महादेव बी जाधव इस हत्या के मामले की जांच कर रहे है।