738 Views
हकीक़त रिपोर्टर।
गोंदिया। हत्या, पुलिस पार्टी पर हमला, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने, ग्रामीणों पर हमला जैसे संगीन मामलों में लिप्त 10 साल से फरार खूंखार नक्सली रमेश उर्फ हिड़मा मडावी को गोंदिया पुलिस ने छत्तीसगढ़ के अतिनक्सली जिले सुकमा से गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी (देवरी कैम्प), एवं उपविभागीय पुलिस अधिकारी जालिन्दर नालकुल ने आज पत्र परिषद लेकर जानकारी दी कि, खूंखार नक्सली रमेश उर्फ हिड़मा मडावी के ऊपर डुग्गीपार, चिचगड़, देवरी थानांतर्गत खून, पुलिस पार्टी के साथ झड़प, हमला, ग्रामीणों के ऊपर हमला, सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान आदि 13 संगीन मामले है। पिछले 10 वर्षों से इस नक्सली की तलाश जारी थी।
पत्र परिषद में बताया कि रमेश उर्फ हिड़मा मडावी के छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा में होने की गुप्त जानकारी प्राप्त हुई थी। जानकारी मिलने पर गोंदिया पुलिस द्वारा पुलिस उपनिरीक्षक अभयसिंह शिंदे व सी-60 पार्टी देवरी पथक की एक टीम तैयार कर सुकमा के लिए रवाना किया गया। टीम ने सुकमा जिला पुलिस की मदद से 10 नवम्बर को रमेश उर्फ हिड़मा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
खूंखार नक्सली रमेश उर्फ हिड़मा मडावी वर्ष 1998-99 में नक्सली दलम में भर्ती हुआ था। उसके बाद देवरी दलम में एसीएम तथा एलओएस कमांडर के रूप में कार्य किया। देवरी दलम में रहते हुए उसके ऊपर पुलिस स्टेशन चिचगड़ अंतर्गत मगरडोह हद में पुलिस पार्टी के साथ झड़प कर हमला,चिचगड़ पुलिस स्टेशन अंतर्गत हत्या, ग्रामीणों पर हमला, सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान के 10 मामले, देवरी थाना हद में हत्या, संपत्ति का नुकसान के दो मामले एवं डूग्गीपार थाना हद में पुलिस पथक के साथ झड़प 1 मामला ऐसे कुल 13 मामले दर्ज थे।