346 Views
अपर पुलिस अधीक्षक को प्रदान किये बेड शीट, कंबल, टीशर्ट, टिफिन बॉक्स एवं मिठाईयां…
प्रतिनिधि।
गोंदिया। महिलाओं की बुलंद आवाज, अग्रणी सामाजिक संस्था आधार महीला शक्ति संघटना द्वारा गोंदिया पुलिस विभाग द्वारा किये गए सरहानीय प्रयास, इस बार की दिवाली- आदिवासी बंधुओं के साथ.. इस उपक्रम को बहोत ही सराहा जा रहा है। महिला संगठना आधार के महिला पदाधिकारियों ने इस उपक्रम पर पुलिस विभाग के इस उपक्रम पर कंधे से कंधा मिलाकर जो हो सकें भरपूर प्रयास कर अपना भी हाथ बढ़ाया।
आधार महिला शक्ति संघटना द्वारा दीपावली पूर्व दूर दराज, जंगल के अतिपिछड़े ग्रामीण क्षेत्रो में जीवन गुजर बसर कर रहे आदिवासी परिवारों की दीवाली इस वर्ष सबकी तरह बेहरत और खुशी भरी हो इस हेतु कुछ सामग्री जैसे 20 बेड शिट, 50 ब्लेंकेट, 40 टीफीन बाक्स, 40 टी शर्ट, 40 नोटबुक के साथ मिठाइयों के पैकेट आदि अपर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल कुलकर्णी को प्रदान कर एक छोटी सी मदद प्रदान की गई।
इस दौरान आधार महिला शक्ति संघटना की लता बाजपेई, भावना कदम, सिमा बैतूले, मित्तल बैस, छाया पारधी, विभा कुलकर्णी, माधुरी परमार, अलका नेचवाणी ,अंजली सिरसकर सहीत अनेक महीलांओ का सहयोग रहा।