नागपुर पदवीधर मतदार संघ (MLC) चुनाव: गोंदिया के एड. वीरेंद्र जायसवाल ने समर्थकों के साथ दाखिल किया उम्मीदवारी नामांकन 

374 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। नागपुर पदवीधर मतदार संघ निर्वाचन क्षेत्र से गोंदिया निवासी एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल ने आज 12 नवम्बर को दोपहर 2 बजे अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने हेतु अपना नामांकन पत्र श्री संजीव कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया। 
   एड. वीरेंद्र जायसवाल द्वारा चुनाव पर उतरने पर संपूर्ण नागपुर, गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली एवं वर्धा जिलों के 50 से अधिक sc.st.obc संगठनों सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है।
   गौरतलब है कि, एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल गोंदिया-भंडारा की राजनीति में चर्चित चेहरा है। वे पिछले 40 वर्षों से राष्ट्रीय अखबार दैनिक कशिश का संपादन करने के साथ ही 5 बार लोकसभा व पांच बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। उनके इस पदवीधर चुनाव में उतरने से अन्य उम्मीदवारो की चुनावी धुरा खिसकते दिखाई दे रही है। उनकी सभी समाज के मतदाताओं में जबरदस्त पकड़ है। अनेकों आंदोलन उनके माध्यम से किये जा चुके है। इस चुनाव में उनकी उम्मीदवारी से चुनाव में रंग चढ़ गया है।

Related posts