मुख्यमंत्री से करेंगे 50 हजार रु. प्रति हेक्टेयर नुकसान भरपाई की मांग-मुकेश शिवहरे

470 Views

बारिश से बर्बाद फसलों का शिवसेना नेता मुकेश शिवहरे ने किया निरीक्षण

प्रतिनिधि। 9 दिसंबर
गोंदिया। पिछले 28 नंवबर से जारी बेमौसम बारिश के निरंतर आने से गोंदिया तहसील के अनेक ग्रामों में खेतों में खड़ी फसल, कटी फसल एवं धान के रखे पुंजनों को भारी नुकसान हुआ है। बड़े पैमाने में फसल बर्बाद होने पर किसान आर्थिक संकट में आ गए है।

इन सभी हालातों पर शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने गोंदिया तहसील में कामठा, छिपिया, परसवाड़ा, झिलमिली, चिरामन टोला, सिरपुर, मोगर्रा आदि गाँव में दौरा कर फसलों का निरीक्षण किया।

शिवसेना जिलाप्रमुख श्री शिवहरे ने देखा, फसलें आसमानी संकट से बर्बाद हो गई है। फसलों में आद्रता आने से खराब हो गई है। इस विकराल परिस्थितियों पर उन्होंने पटवारी, ग्राम सेवकों को तत्काल पंचनामे बनाने व तहसीलदार को जमा करने के निर्देश दिए।

मुकेश शिवहरे ने कहा, हम किसानों के साथ ततपरता से खड़े है। राज्य में किसानों की हितैषी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार है। हमारा प्रयास है कि सरकार धान उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये नुकसान भरपाई दे।

उन्होंने कहा वे नागपुर शीतसत्र के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी से प्रत्यक्ष मुलाकात कर उनसे मांग कर किसानों के साथ न्याय करने की मांग करेंगे।

इस दौरान शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के साथ प्रमुख रूप से उपजिला प्रमुख जितेंद्र बावनकर उपजिला प्रमुख गोलू डोहरे, विधानसभा संगठक धनंजय सिंह हरिनखेडे, विधानसभा उपसंगठक दीपांशु बहेकर और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ गांव के किसान, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related posts