816 Views
प्रतिनिधि। 22 अक्तूबर
गोंदिया। हर साल की तरह इस साल भी रावण दहन का कार्यक्रम पावन पर्व विजयादशमी के उपलक्ष्य में गोंदिया शहर दशहरा उत्सव समिती व्दारा मामा चौक, नूतन स्कूल, गोंदिया में आयोजित किया गया है।
इसका उद्घाटक सांसद प्रफुल पटेल के हस्ते होगा, जहा प्रमुख उपस्थिति में श्रीमती वर्षाताई पटेल एवं पूर्व विधायक राजेंद्र जैन प्रमुखता से उपस्थित्ति रहेंगे।
इस भव्य उत्सव के दौरान आयोजकों व्दारा श्री राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान की आकर्षक झांकिया, मथुरा के श्री राधा कृष्णा नृत्य व् फूलो की होली, जबलपुर का प्रसिद्ध मोर एवं गोड़ा नृत्य का आयोजन किया गया है।
इसके अलावा इंदौर की भव्य आकर्षक आतिशबाजी का नमूना सादर किया जायेगा। कार्यक्रम में वीर सैनिक, शासकीय कर्मचारी, व रेल्वे कर्मचारी का सत्कार किया जायेगा, तत्पश्चात ५१ फिट का भव्य रावण दहन किया जायेगा।
भव्य रावण दहन कार्यक्रम में बहुसंख्या में पधारकर आयोजन सफल बनाने का आवाहन श्री नानू मुदलियार ने किया है।