781 Views
रिपोर्टर। 8 अक्तूबर
गोंदिया। अब ऑनलाइन फ़्रॉड करने वाले सीधे ग्राहकों के फोन में एजेंट, कर्मचारी बनकर घुस रहे है। अब ये धोखेबाज बिजली कंपनी के फर्जी एजेंट बनकर बिजली उपभोक्ताओं को चुना लगा रहे है। हाल ही में एक मामला गोंदिया शहर के रामनगर थाने में दर्ज हुआ है।
फिर्यादि जयेशकुमार रावजीभाई पटेल 66 वर्ष निवासी रामनगर रोड गोंदिया द्वारा दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि वो 6 अक्तूबर 2023 के दौरान घर पर ही थे। तभी फिर्यादि के मोबाईल पर मैसेज आया कि आपने बिजली का बिल नही भरा है। आप बिजली बिल का भुगतान करें अन्यथा रात 10.30 बजे बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
ये मेसेज पढ़कर कर नीचे दिए संपर्क नम्बर पर फिर्यादि ने कॉल किया, पर फोन व्यस्त बता रहा था। थोड़ी देर बाद उसी नंबर से फिर्यादि के मोबाईल फोन पर कॉल आया। फिर्यादि ने कहा उनका बिजली बिल भरा हुआ है। इतना बोलने पर उस व्यक्ति ने वाट्सएप पर एक लिंक भेजी। उस लिंक पर बिजली ग्राहक नम्बर डालने कहा। इसके अलावा एनी डेस्क एप्लिकेशन मोबाइल में डाउनलोड करने कहा।
ये सब प्रक्रिया के साथ ही फिर्यादि को विश्वास में लेकर उक्त आरोपी ने भेजी गई लिंक पर उनके आइसीआईसीआय बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम, सीवीसी नम्बर व फिर्यादि के पूरे नाम की जानकारी हासिल कर फिर्यादि के बैंक खातों से 1 लाख 29 हजार उड़ाकर धोखाधड़ी की।
इस मामले पर रामनगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420, सह कलम 66 क, 66 ड सूचना तकनीकी अधिनियम 2000 अंतर्गत अपराध दर्ज कर लिया है।