बिरसी एयरपोर्ट पर फिर भड़का,  प्रकल्पग्रस्त पीड़ित 106 परिवारों का आंदोलन..

341 Views

 

पुनर्वसन के लिए करीब 4 सालों से मिल रही शासन और प्रशासन से आश्वसनों की खैरात.. 

गोंदिया : प्रतिनिधि

बिरसी विमान प्राधिकरण द्वारा एयरपोर्ट में बाधा निर्माण होने वाले करीब 106 परिवारों के आशियाने उजाड़कर उन्हें उनके पुनर्वसन हेतु एयरपोर्ट अथॉरिटी, प्रशासन एवं शासन ने आश्वस्त किया था। बावजूद 3 से 4 साल बीतने आये, इन प्रकल्प पीड़ित परिवारों को न्याय नही मिला।

106 परिवारों की एयरपोर्ट अथॉरिटी से न्याय नही मिलने पर उनका गुस्सा फिर फुट पड़ा। आज 11 सितंबर को सभी परियोजना पीड़ित परिवार बिरसी एयरपोर्ट के मुख्य गेट पर आंदोलनात्मक रूप में दिखाई दिए।

प्रकल्प पीड़ित परिवार ने हुंकार भरते हुए अन्याय के खिलाफ गुस्सा प्रकट किया और जल्द से जल्द न्याय न मिलने पर बड़ी भूमिका निभाने की चेतावनी दी।

प्रकल्प पीड़ित 106 परिवारों ने कहा, हम बेघर हो गए है। हम गरीबो की सुनने वाला कोई नही है। पुनर्वसन का आश्वासन देकर कोई भी कदम अबतक नही उठाये गए, ये अन्याय है। उन्होंने आंदोलन के माध्यम से शासन, प्रशासन का ध्यानकेन्द्रित कर एक निवेदन विमान पतन प्राधिकरण के निदेशक के नाम दिया और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान न करने पर तीव्र आंदोलन करने का इशारा दिया है।

आंदोलन के दौरान बिरसी गाव के प्रेमलाल तावाडे, अनंतराम डोये, गजानन तावाडे, दुलीचंद तावाडे, क्रिष्णा राय, मन्साराम मेंढे, जयेंद्र वंजारी, सुकलसिंह नैकाने सहित सैकड़ों महिला-पुरुष का समावेश रहा।

Related posts